त्वचा पर कसावट लाने के घरेलू नुस्खे 
 By: Diksha Soni
  Image credit: iStock
            चेहरे पर आ रही झुर्रियां और ढीलापन को रोकने के लिए आप इन घरेलू नुस्खों को आजमा सकते हैं.
 
 Image credit: Unsplash
              एलोवेरा जेल 
 एलोवेरा में मौजूद विटामिन सी और ई त्वचा को न सिर्फ पोषण देते हैं बल्कि स्किन को टाइट रखने भी मदद कर सकते हैं.
 Image credit: Unsplash
             अंडे का सफेद हिस्सा
 अंडे का सफेद भाग स्किन को टाइट कर पोर्स को छोटा करने में सहायक हो सकता है. आप चाहें तो इसे चेहरे पर मास्क की तरह लगा सकते हैं.
 Image credit: Unsplash
             शहद और नींबू दोनों ही विटामिन सी से भरपूर हैं, इसको त्वचा पर लगाने से चेहरे पर कसावट आ सकती है.
 Image credit: Unsplash
 शहद और नींबू 
             नारियल तेल 
 रात को सोने से पहले हल्के गर्म नारियल के तेल से चेहरे पर मालिश करने से त्वचा की नमी बरकरार रह सकती है.
 Image credit: Unsplash
             चंदन और गुलाबजल
 चंदन त्वचा को ठंडक देता है और कसावट लाने में भी मदद करता है. आप इसको गुलाबजल में मिलाकर चेहरे पर लगा सकते हैं.
 Image credit: Unsplash
             संतरा और दही
 संतरे का छिलका एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर होता है, जो त्वचा की उम्र बढ़ने की प्रक्रिया को धीमा करता है. आप इसको दही में मिलाकर लगा सकते हैं.
 Image credit: iStock
             नोट 
 यह लेख केवल सामान्य जानकारी के लिए है. अधिक जानकारी के लिए विशेषज्ञ से सलाह लें.
 Image credit: Unsplash
            और देखें
 एक दिन में कितना पनीर खाना चाहिए?
 अजवाइन का पानी पीने के फायदे...
 एंटी एजिंग फूड्स: 40 में दिखें 20 की
 क्या रोजाना अंडे का सेवन रोक सकता है हार्ट अटैक?
       ndtv.in/health