गलत खान-पान के कारण पेट से जुड़ी समस्याएं जैसे अपच, उल्टी या दस्त आम है. ऐसे में पेट को आराम देने के लिए किस पॉजिशन में सोना चाहिए और किसमें नहीं? आइए जानते हैं.
Image Credit: iStockImage Credit: iStock
दाईं ओर करवट
पेट खराब में दाईं ओर करवट लेकर सोने से बचना चाहिए, इस पॉजिशन में सोने से पेट का एसिड एसोफैगस की ओर बढ़ सकता है. जो खट्टी डकारें और जलन का कारण बन सकता है.
Image Credit: iStock
Image: iStock
पेट खराब होने पर पेट के बल नहीं सोना चाहिए, यह पॉजिशन न सिर्फ पाचन प्रक्रिया को प्रभावित कर सकती है, बल्कि पेट की मांसपेशियों में तनाव भी पैदा कर सकती है.
पेट के बल
पीठ के बल
पीठ के बल सोने से एसिड रिफ्लक्स या खट्टी डकारों की समस्या हो सकती है. ऐसे में पेट खराब में इस पोजिशन में सोने से बचना चाहिए.
Image Credit: iStock
नोट
यह लेख केवल सामान्य जानकारी के लिए है. अधिक जानकारी के लिए विशेषज्ञ से सलाह लें.