बच्चों की स्कूल बसें पीले रंग की ही क्यों होती हैं?
Story created by Renu Chouhan
04/10/2024 रोड पर चलती हुई स्कूल की बसों को आपने जरूर नोटिस किया होगा, पीली बसों में छोटे-छोटे बच्चे स्कूल से घर फिर अपने घरों से स्कूल जाते हैं.
Image Credit: Unsplash
लेकिन कभी सोचा है कि आखिर सभी स्कूलों की बसें पीले रंग की ही क्यों होती है?
Image Credit: Unsplash
हां, भारत सरकार के नियमों को फॉलो करने के बाद ही सभी स्कूल एक ही रंग की बसों को इस्तेमाल करते हैं.
Image Credit: Unsplash
लेकिन इसके अलावा भी पीले रंग से स्कूल बस को रंगने की वजह बड़ी दिलचस्प है, चलिए आपको बताते हैं कि स्कूल की बसें पीली ही क्यों होती हैं.
Image Credit: Unsplash
तो सबसे पहले आप VIBGYOR को समझें ये सात रंगों के अंग्रेज़ी नामों के पहले अक्षर हैं. VIBGYOR यानी वॉयलेट, इंडिगो, ब्लू, ग्रीन, येलो, ऑरेंज और रेड. हिंदी में इसे बैंगनी, आसमानी, नीला, हरा, पीला, नारंगी और लाल समझेंगे.
Image Credit: Unsplash
ये वो सात रंग हैं जो किसी भी मौसम में दूर से आसानी से देखे जा सकते हैं. और इनमें से सबसे खास लाल और पीला रंग.
Image Credit: Unsplash
ये दो रंग ऐसे हैं जिनकी वेवलेंथ सबसे ज्यादा होती है, यानी बहुत दूरी से भी आसानी से देखे जा सकते हैं. लेकिन लाल रंग खतरे के रंग पर ज्यादा इस्तेमाल होता है, इसीलिए बचा पीला रंग.
Image Credit: Unsplash
इसी वजह से पीले रंग को बच्चों की स्कूल की बसों के लिए चुना गया, ताकि कम से कम हादसे हों.
Image Credit: Unsplash
बता दें, इन दोनों ही रंगों को बिना सिर मोड़े या आंखें घुमाए भी पहचाना जा सकता है. इस वजह से भी हाईवे या फिर सड़कों पर लाल और पीले रंगों की लाइटों का ज्यादा इस्तेमाल होता है.
Image Credit: Unsplash
और देखें
हमारे शरीर का सबसे बड़ा अंग कौन-सा है?
Android से iPhone में डेटा शिफ्ट करने का सबसे आसान तरीका
भीड़ में कभी नहीं खोएगा आपका बच्चा, बस उसकी जेब में रख दें ये 1 गैजेट
'आपका बुरा करने वाला ही करता है आपसे मीठी बातें'
Click Here