Story created by Renu Chouhan
'आपका बुरा करने वाला ही करता है आपसे मीठी बातें'
Image Credit: Unsplash
ये बात चाणक्य ने अपनी नीति में कही है एक वाक्य के जरिए.
Image Credit: Unsplash
इस वाक्य में लिखा है 'यस्य चाप्रियमिच्छेत तस्य ब्रूयात् सदा प्रियम्। व्याधो मृगवधं कर्तुं गीतं गायति सुस्वरम्।।'.
Image Credit: Unsplash
चाणक्य नीति में हिंदी में इसका अर्थ बताया है कि जिसका बुरा करने की इच्छा हो, उससे सदा मीठी बात करनी चाहिए...
Image Credit: Unsplash
जैसे शिकारी हिरण को पकड़ने से पहले मीठी आवाज में गीत गाता है. या सांप को पकड़ने वाला मस्त होकर बीन बजाता है.
Image Credit: Unsplash
इस श्लोक में एक सामान्य सांसारिक बात कही गई है, जो मन अपने पाप के कारण किसी का अहित चाहता है, वह पहले सदा मीठी-मीठी बातें करता है.
Image Credit: Unsplash
इस प्रकार ये दोनों मधुर स्वर के आकर्षण में बंधकर शिकारी के पास खुद आ जाते हैं तो शिकारी उन्हें पकड़ लेता है.
Image Credit: Unsplash
जब तक दूसरे में असुरक्षा की भावना है, उसके मर्मस्थल पर आघात नहीं किया जा सकता.
Image Credit: Unsplash
चाणक्य कहते हैं कि दुष्ट व्यक्ति अहित करने की इच्छा से मीठी-मीठी बातें करते हैं, ऐसा करके वे पहले रिझाते हैं फिर हानि पहुंचाते हैं.
Image Credit: Unsplash
जुआरी पहले लाभ होने का लालच दिखाता है, जिससे भोलाभाला व्यक्ति उसके जाल में फंसकर बड़ी-सी रकम दांव में लगा देता है और अपनी हानि कर बैठता है.
Image Credit: Unsplash
इसीलिए किसी की भी मीठी बातों में न फंसे, इसके बजाय अपने विवेक का इस्तेमाल करें.
और देखें
गंगाजल कभी खराब क्यों नहीं होता?
भेड़िये को क्यों घूरना नहीं चाहिए?
गाय को नजर नहीं आता ये रंग, लोग अभी तक हैं अनजान
भारत की सबसे साफ नदी, मानो हवा में तैरती हो नाव
Click Here