Android से iphone में डेटा ट्रांसफर करने का सबसे आसान तरीका
Story created by Renu Chouhan
02/10/2024
पहली बार आईफोन इस्तेमाल करने वालों के लिए सबसे बड़ी परेशानी यही होती है कि ये डेटा कैसे शिफ्ट किया जाए.
Image Credit: Unsplash
क्योंकि एंड्रॉयड से एंड्रॉयड में डेटा शिफ्ट करना काफी आसान होता है.
Image Credit: Unsplash
लेकिन आपको बता दें कि एंड्रॉयड से आईफोन में भी डेटा शिफ्ट करना काफी आसान है.
Image Credit: Unsplash
इसके लिए एप्पल ने खुद अपना एक ऐप बनाया हुआ है जिससे एंड्रॉयड यूज़र अपने नए आईफोन में डेटा ट्रांसफर कर सकते हैं.
Image Credit: Unsplash
बस आपको कुछ आसान स्टेप्स फॉलो करना होगा, सबसे पहले अपने एंड्रॉयड मोबाइल में Move to iOS ऐप को इंस्टॉल करना होगा.
Image Credit: play.google
अपने नए आईफोन को भी वाई-फाई से कनेक्ट करके रेडी रखना होगा, यानी दोनों में वाईफाई होना चाहिए.
Image Credit: play.google
अब अपने एंड्रॉयड मोबाइल में इस ऐप को खोलने पर कुछ टर्म्स पर आपको 'Agree' करना होगा.
Image Credit: Unsplash
इसके बाद आपके आईफोन में भाषा सलेक्ट करने के बाद 'Shift data from iPhone' आएगा, उस पर क्लिक करना होगा.
Image Credit: play.google
इस दौरान आपके आईफोन में एक पिन यानी नंबर दिखेंगे, उन्हें एंड्रॉयड में आपको डालना होगा.
Image Credit: play.google
इसके बाद आपको एंड्रॉयड से क्या-क्या डेटा शिफ्ट करना है, उसे सिलेक्ट करें और फिर मूव कर दें.
Image Credit: play.google
आपका डेटा कुछ घंटों में एंड्रॉयड से आईफोन में शिफ्ट हो जाएगा.
Image Credit: Unsplash
बस याद रखना है कि दोनों मोबाइल चार्ज होने चाहिए, क्योंकि इस दौरान पावर ऑफ होने पर प्रोसेस रुक जाएगा.
Image Credit: Unsplash
और देखें
शादी नहीं अब तलाक वाली 'मेहंदी' का है ट्रेंड
किशमिश और मुनक्का में फर्क क्या है?
अनानास में भी होता है राजा और रानी, जानिए कौन है ज्यादा मीठा?
1 नहीं 146 चांद से घिरा है ये ग्रह
Click Here