munawar-ywkoonwxal.jpg

इस राजा ने बनवाई एशिया की सबसे लंबी सड़क, बांग्लादेश से अफगानिस्तान तक जाता है रास्ता

black logo-ms-btwcdoxylp.png

Story created by Renu Chouhan

07/08/2024
munawar-eajbbguras.jpg

राजा शेरशाह के समय को दिल्ली सल्तनत के लिए सबसे बढ़िया माना जाता है.

black logo-ms-btwcdoxylp.png

Image Credit: openart

munawar-eajbbguras.jpg

क्योंकि इसी राजा ने अपने साम्राज्य के जरिए यहां कानून व्यवस्था को ठीक किया. व्यापार और वाणिज्य पर भी बहुत ध्यान दिया.

black logo-ms-btwcdoxylp.png

Image Credit: openart

munawar-eajbbguras.jpg

शेरशाह के इतिहासकार अब्बास खान सरवानी ने लिखा है कि इस राजा ने सिंधु नदी से लेकर बंगाल के सोनारगांव (अब बांग्लादेश) तक जाने वाली पुरानी शाही सड़क की मरम्मत कराई.

Image Credit: openart

इस सड़क को 'ग्रांड ट्रंक रोड' भी कहा जाता है. ये सड़क इतनी लंबी थी भारत को मध्य एशिया तक जोड़ती थी.

Image Credit: openart

ये रोड 3,655 किलोमीटर लंबा है, और इसका काम सबसे पहले चंद्रगुप्त मौर्य के समय में हुआ.

Image Credit: openart

लेकिन इस रोड की बढ़िया मरम्मत और यहां यात्रियों के लिए सराय की सुविधा दी शेरशाह ने.

Image Credit: openart

शेरशाह ने यात्रियों की सुविधा के लिए इन सड़कों पर हर दो कोस (लगभग 8 किलोमीटर) पर सराय भी बनवाए.

Image Credit: openart

इस सड़क को बादशाही सड़क, सड़क-ए-आजम, बनहो और उत्तरपथ भी कहा जाता है.

Image Credit: openart

लेकिन कम उम्र में शेरशाह की मृत्यु हुई, इसके बाद मुगलों ने इस सड़क को और आगे बढ़ाया.

Image Credit: openart

मुगल सम्राटों ने इस सड़क को पश्चिम में खैबर दर्रे (पाकिस्तान) को पार कर काबुल तक और पूर्व में बंगाल के चटगांव बंदरगाह तक बढ़ाया.

Image Credit: openart

बता दें, इस रोड का पुननिर्माण ब्रिटिश सरकार ने भी कराया और इसे नाम दिया लॉन्ग रोड. क्योंकि ये सड़क ज्यादातर उत्तर भारत को जोड़ने वाली सबसे लंबी सड़क थी.

Image Credit: openart

और देखें

अपने ही चाचा को मार हड़पा साम्राज्य, 12 साल की उम्र में पहले मुगल बादशाह ने किया ये काम

वो मुगल राजकुमारी जिसे पिता ने ही 20 साल रखा कैद

कौन था दौलत खान लोदी, जिसने बाबर को दिया भारत पर आक्रमण करने का निमंत्रण

वो राजा जिसे अमीर विधवाओं से शादी करने का था शौक

Click Here