अपने ही चाचा को मार हड़पा साम्राज्य, 12 साल की उम्र में पहले मुगल बादशाह ने किया ये काम

Story created by Renu Chouhan

18/07/2024

वर्ष 1492, ये वो समय था जब मुगलों के साम्राज्य को खड़ा करने वाले सबसे पहले बादशाह सिर्फ 12 साल के थे.

Image Credit: openart

इसी उम्र में ये 12 साल का बच्चा आक्सस-पार एक छोटे से राज्य फरगाना का राजा बन चुका था.

Image Credit: openart

इसी छोटे से राजा ने अपने चाचा से समरकंद राज्य छीनने का पहला प्रयास इसी उम्र में किया.

Image Credit: openart

और वो एक नहीं बल्कि दो बार जीता भी, लेकिन दोनों बार इस राज्य को फिर से गवां भी बैठा.

Image Credit: openart

दूसरी बार समरकंद से इस राजा को निकालने के लिए उजबेक ने सरदार शैबानी खान को बुलाया.

Image Credit: openart

शैबानी खान ने इस बच्चे को समरकंद से बाहर निकाल फेका.

Image Credit: openart

ये राजा मजबूरन समरकंद से बाहर निकल काबुल चला गया और उनसे वहां भी वर्ष 1504 में यानी सिर्फ 22 साल की उम्र में काबुल भी जीत लिया.

Image Credit: openart

इस पूरे सफर में वो सिर्फ समरकंद को वापस हथियाना चाहता था, उसने 14 साल इंतज़ार किया ताकि वो उजबेकों से इस राज्य को छीन सके.

Image Credit: openart

और 1510 में उसने फिर कोशिश की और वो जीत भी गया.

Image Credit: openart

ये राजा और कोई नहीं बल्कि मुगलों का सबसे पहला शासक बाबर था. जिसने बहुत ही कम उम्र में कई युद्ध किए और जीते, लेकिन हार नहीं मानी.

Image Credit: Lexica

और देखें

शाहजहां ने क्या-क्या बनवाया?

वो मुगल राजकुमारी जिसे पिता ने ही 20 साल रखा कैद

मुगल साम्राज्य की सबसे शक्तिशाली रानी, 16 साल संभाली गद्दी

भारत की वो रानी जिन्होंने मुगलों को हरा 15 साल संभाली गद्दी

Click Here