वो राजा जिसे अमीर विधवाओं से शादी करने का था शौक

Story created by Renu Chouhan

06/08/2024

इस राजा का नाम था 'फरीद', और इनके पिता जौनपुर के एक छोटे से जागीरदार थे.

Image Credit: openart

फरीद आगे चलकर बहुत बड़ा अफगान सरदार बना. दरअसल, इस वक्त इब्राहीम लोदी की मौत हो चुकी थी.

Image Credit: openart

इब्राहीम लोदी की मौत के बाद ही अफगानों में अफरा-तफरी थी, क्योंकि मुगलों का आगमन हो चुका था.

Image Credit: openart

इस अफगानी सरदार ने एक 'शेर' को मारा था, इसीलिए इसे नाम मिला शेरखान और शेरशाह.

Image Credit: openart

शेरखान उस समय बिहार का शासक था, जिसका शौक था धनी यानी अमीर विधवाओं से शादी करना.

Image Credit: openart

यानी वो ऐसी रानियों को ढूंढता जिनके पति की मृत्यु के बाद उन्हें सहायता और संरक्षण की आवश्यकता होती.

Image Credit: openart

शेरखान ने एक नहीं बल्कि कई विधवाओं से शादी की और ऐसे ही उसने ज्यादातर साम्राज्य बढ़ाया.

Image Credit: openart

जैसे लाड मलिका का पति चुनार के किले का कमानदार था, उसकी मृत्यु के बाद शेरखान ने लाड से शादी की.

Image Credit: openart

गाजीपुर के नसीर खान नूहानी की संतानहीन विधवा और मियां मुहम्मद काला पहाड़ की विधवा से विवाह किया.

Image Credit: openart

ऐसे ही बिहार के शासक मुहम्मद शाह की मृत्यु के बाद उसकी विधवा दूदू को भी अपना बना लिया और बिहार का शासक बन बैठा.

Image Credit: openart

और देखें

अपने ही चाचा को मार हड़पा साम्राज्य, 12 साल की उम्र में पहले मुगल बादशाह ने किया ये काम

वो मुगल राजकुमारी जिसे पिता ने ही 20 साल रखा कैद

कौन था दौलत खान लोदी, जिसने बाबर को दिया भारत पर आक्रमण करने का निमंत्रण

भारत की वो रानी जिन्होंने मुगलों को हरा 15 साल संभाली गद्दी

Click Here