दार्जिलिंग जाएं तो देखना न भूलें ये 7 जगहें

Story created by Renu Chouhan

16/10/2024

दार्जिलिंग को भारत की सबसे खूबसूरत जगहों में से एक कहा जा सकता है, क्योंकि यहां घूमने के लिए सबकुछ है.

Image Credit: Unsplash

लेकिन दार्जिंलिंग जाने से पहले दिमाग में ये नोट होना चाहिए कि वहां जाकर जाना कहां है, तो चलिए आपको बताते हैं.

Image Credit: Unsplash

1. चाय के बगान - दार्जिलिंग में बहुत ही खूबसूरत चाय के बागान मौजूद हैं, जो आपको रास्ते में ही खूब देखने को मिलेंगे. यहां आप इन बगानों में जाकर पास टपरियों पर मौजूद ताज़ी चाय का स्वाद ले सकते हैं.

Image Credit: Unsplash

2. मिरिक झील - दार्जिलिंग के पास एक शांत और सुंदर जगह है मिरिक झील, यहां आप बोटिंग कर सकते हैं या झील के किनारे टहल सकते हैं.

Image Credit: Unsplash

3. नेपाल बॉर्डर - यहां आप अपने कैब ड्राइवर की मदद से नेपाल में भी घूम सकते हैं, यहां बॉर्डर पर मौजूद भारत के आखिरी गांव में फोटो क्लिक करवाना न भूलना.

Image Credit: Unsplash

4. दार्जिलिंग रोपवे - इस शहर के खूबसूरत नज़ारों का लुत्फ उठाना है तो रोपवे ट्राय कर सकते हैं, यहां से आप हिमालय की चोटियों को भी देख सकते हैं.

Image Credit: Unsplash

5. बतासिया लूप - ये एक खूबसूरत ट्रेन लूप है, जो दार्जिलिंग हिमालयन रेलवे का एक हिस्सा है. यहां से आप ट्रेन को 360 डिग्री से घूमते हुए देख सकते हैं.

Image Credit: Unsplash

6. टाइगर हिल - दार्जिलिंग का सबसे प्रसिद्ध पर्यटन स्थलों में से एक है टाइगर हिल. यहां से आप कंचनजंघा और कई हिमालय की चोटियों का शानदार नज़ारा देख सकते हैं.

Image Credit: Unsplash

7. महाकाल मंदिर- दार्जिलिंग का एक प्राचीन मंदिर है, जो भगवान शिव को समर्पित है. यहां भी आप घूमने जा सकते हैं.

Image Credit: Unsplash

और देखें

पब्लिक टॉयलेट के बाहर लिखे WC का मतलब क्या है?

अपनी कार से ही घूम सकते हैं दिल्ली के पास मौजूद ये 7 जगहें

विदेशी टूरिस्ट के बीच बहुत पॉपुलर हैं बिहार की ये 5 जगहें

प्याज़ काटने पर क्यों आते हैं आंसू?

Click Here