@Instagram/saanandverma 
15/10/2024
Byline Renu Chouhan

पब्लिक टॉयलेट के बाहर लिखे WC का मतलब क्या है?

आपने अक्सर नोटिस किया होगा कि पब्लिक टॉयलेट्स के बाहर या ऊपर की ओर wc  लिखा होता है.

Image Credit: Unsplash 

कभी सोचा है कि आखिर WC का मतलब क्या है? क्योंकि W तो वॉशरूम का पहले अक्षर समझा जा सकता है लेकिन इस C का क्या अर्थ हुआ!

Image Credit: Unsplash 

चलो आज आपको बताते हैं कि आखिर इस WC का क्या मतलब होता है.

Image Credit: Unsplash 

तो टॉयलेट्स पर लिखे इस WC की फुल फॉर्म होती है Water Closet (वॉटर क्लोजेट).

Image Credit: Unsplash

यानी इस वॉशरूम या टॉयलेट में लिखे इस डब्लू सी का मतलब है यहां पानी मौजूद है.

Image Credit: Unsplash 

ये टर्म 1900 में शुरू हुई जब पब्लिक टॉयलेट्स बनना शुरू हो रहे थे.

Image Credit: Unsplash 

उस दौरान WC लिखा जाता था, ताकि लोग समझ सकें कि इस टॉयलेट में पानी की सुविधा मौजूद है.

Image Credit: Unsplash

तो अगली बार से आपको WC लिखा दिखे तो समझ जाइएगा कि इस वॉशरूम में पानी है.

Image Credit: Unsplash

और देखें

न मिट्टी न खाद सिर्फ पानी में उग सकते हैं ये 7 पौधे

click here