Story Created By: Renu Chouhan

प्याज़ काटने पर क्यों आते हैं आंसू?

Image Credit: Unsplash

कभी प्याज़ काटते हुए रोए हैं या रोने के लिए दूसरों के सामने प्याज़ काटने का नाटक किया है!

Image Credit: Unsplash

इन दोनों में से कुछ न कुछ तो आपके साथ जरूर ही हुआ होगा, खासकर रोज़ाना के खाने के लिए प्याज़ काटते वक्त रोना.

Image Credit: Unsplash

लेकिन कभी सोचा है कि आखिर प्याज़ काटते वक्त आंखों से आंसू क्यों आते हैं?

Image Credit: Unsplash

चलिए आपको बतातें हैं कि आखिर प्याज़ काटते वक्त आंखों से पानी यानी आंसू क्यों बहते हैं.

Image Credit: Unsplash

दरअसल प्याज़ को काटते वक्त उसमें से कुछ लैक्रिमेटर (आंसू गैस) कमाउंड निकलते हैं, जो आंखों में मौजूद लैक्रिमल ग्लैंड्स (अश्रु ग्रंथियां) में पहुंच कर जलन करते हैं.

Image Credit: Unsplash

इन लैक्रिमेटर (आंसू गैस) कमाउंड को सिन-प्रोपेनेथियल-एस-ऑक्साइड भी कहते हैं.

Image Credit: Unsplash

अगर आपको इससे बचना है तो मास्टरशेफ पंकज भदौरिया के कुछ ट्रिक्स आप फॉलो कर सकते हैं.

Image Credit: Unsplash

1. प्याज़ को काटने के बाद इसके दो टुकड़े कर कुछ देर पानी में रख दें, और फिर काटें.

Image Credit: Unsplash

2. इसे काटते वक्त आप मुंह में च्युंगम खाएं, इससे आंखों का फोकस एक जगह नहीं होगा और आंसू भी नहीं आएंगे.

Image Credit: Unsplash

3. इसके अलावा आप प्याज की जड़ वाले हिस्से को पहले काट दें, तो इससे आंसू कम आएंगे.

Image Credit: Unsplash

4. या फिर प्याज़ के दो टुकड़े करने के बाद फ्रिज में रख दें और फिर काटें, इससे सारा लिक्विड जम जाएगा.

Image Credit: Unsplash

5. सबसे बेस्ट इसे काटते वक्त आंखों पर चश्मा लगा लें.

बच्चों की स्कूल बसें पीले रंग की ही क्यों होती हैं?

Click Here