@Instagram/saanandverma 
Byline - Renu Chouhan


अपनी कार से ही घूम सकते हैं दिल्ली के पास मौजूद ये 7 जगहें

Image Credit: Unsplash



कहीं भी जाना हो हर जगह के लिए आपको कैब बुक करनी पड़ती है. यानी पूरे ट्रिप पर इतना खर्च नहीं होता जितना सिर्फ कैब का खर्च होता है. इसी के साथ ड्राइवर का खर्च अलग.

Image Credit: Unsplash

लेकिन आज आपको ऐसी 7 जगहों के बारे में बता रहे हैं जहां आप अपनी कार से घूम सकते हैं, ये सभी जगहें 200 से 300 किलोमीटर की रेंज में ही मौजूद हैं.

Image Credit: Unsplash

ये सभी जगह दिल्ली-एनसीआर के पास हैं, यानी सिर्फ 2 से 3 दिन में आप आराम से इन जगहों पर घूम सकते हैं.

Image Credit: Unsplash

1. आगरा - यहां सिर्फ ताजमहल ही नहीं बल्कि लाल किला, पुराने बाज़ार आदि बहुत सी ऐसी जगहें हैं जहां आप आराम से घूम सकते हैं.

Image Credit: Unsplash

2. जयपुर - एक से बढ़कर खूबसूरत इमारतों का ये शहर, यहां आपको अपनी गाड़ी से घूमने का अलग ही मज़ा आएगा.

Image Credit: Unsplash

3. ऋषिकेश - ये जगह ऐसी है कि यहां जितना जाओ उतना कम, इसीलिए इस बार अपनी गाड़ी से जाने का ट्राय करें.

Image Credit: Unsplash

4. नैनीताल - अगर आप अच्छे ड्राइवर हैं तो उत्तराखंड के इस खूबसूरत जगह पर भी अपनी गाड़ी से जा सकते हैं.

Image Credit: Unsplash

5. देहरादून- यहां के मंदिर, गुफाएं और हरियाली को भी आप अपनी गाड़ी से आसानी से देखने जा सकते हैं.

Image Credit: Unsplash

6. जिम कॉर्बेट - अगर आपके साथ बच्चें हैं तो उन्हें आप वीकेंड में इस जगह आसानी से घुमा सकते हैं.

Image Credit: Unsplash

7. नीमराना - राजस्थान की इस जगह पर आपको नीमराना किला, बावली और खूबसूरत लोकल कल्चर देखने को मिल जाएगा.

और देखें

एपीजे अब्दुल कलाम के बारे में बच्चों को जरूर बताएं ये बातें

ndtv.in