शिव की धड़ तक की इस प्रतिमा का नाम गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज है, ये दुनिया की सबसे बड़ी 'सबसे विशाल बस्ट' प्रतिमा है.
गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड
Image credit: NDTV
500 टन स्टील से तैयार ये शिव की प्रतिमा 112 फीट ऊंची, 150 फीट लंबी और 25 फीट चौड़ी है.
500 टन स्टील
Image credit: NDTV
आदियोगी के गले में दुनिया की सबसे बड़ी रुद्राक्ष की माला है, इसमें 100,008 रुद्राक्ष लगे हुए हैं.
1 लाख रुद्राक्ष
Image credit: NDTV
यही रुद्राक्ष हर महाशिवरात्रि की रात में भक्तों को दिए जाते हैं, और आदियोगी को नई माला पहनाई जाती है.
नई माला
Image credit: Unsplash
आदियोगी की मूर्ति में रुद्राक्ष की माला के अलावा अर्धचंद्र, एक नीम का पत्ता, एक डमरू, धनुष, कुल्हाड़ी और एक घंटी मौजूद है.
प्रतिमा में खास
Image credit: Unsplash
प्रतिमा के चारों ओर 612 त्रिशूल लगे हुए हैं, भक्त उस पर काला कपड़ा बांध कर भेंट करते हैं.
612 त्रिशूल
Image credit: NDTV
हर अमावस्या को यहां मौजूद योगेश्वर लिंग पर पारंपरिक चढ़ावा चढ़ाते हैं और भक्तों में प्रसादम बांटा जाता है.
प्रसादम
Image credit: Unsplash
वीकेंड, पूर्णिया, अमावस्या और महत्वपूर्ण दिनों में यहां 3D लेज़र शो होता है.
लेज़र शो
Image credit: Unsplash
आदियोगी को बनाने में ढाई साल लगे. वहीं, योगेश्वर लिंग के चारों तरफ पीतल की फर्श टाइलों पर नक्काशियां की गई हैं.
नक्काशियां
Image credit: Unsplash
इसी योगेश्वर लिंग पर दक्षिण की चार भाषाएं तमिल, तेलुगू, कन्नड़ और मलयालम में शंभो मंत्र अंकित किए गए हैं.
चार भाषाएं
Image credit: Unsplash
आदियोगी शिव की इस प्रतिमा का निर्माण सदगुरु ने करवाया है. ये महाशिवरात्री मैदान, ईशाना विहार, वेल्लियांगिरी फ़ुटहिल्स, कोयंबटूर, तमिलनाडु में स्थित है.
किसने बनवाया
Image credit: Unsplash
औरदेखें
भारत का वो खूबसूरत राज्य, जिसकी नहीं है राजधानी
7 जगहें जहां जून की गर्मी में भी लगती है ठंड
Goa कब जाएं, क्या देखें और कैसे करें फुल एन्जॉय, जानिए यहां
हिमाचल की इस जगह को कहते हैं 'इंडिया का छोटा ग्रीस', जानिए यहां क्या है खास