भारत का एकलौता राज्य जिसकी कोई राजधानी नहीं

भारत का एकलौता राज्य जिसकी कोई राजधानी नहीं

Story by: Renu Chouhan

भारत का एक ऐसा राज्य भी है जिसकी फिलहाल कोई राजधानी नहीं है, चलिए बताते हैं उस राज्य के बारे में.

राजधानी 

Image credit: Lexica

वो राज्य है आंध्र प्रदेश, और फिलहाल इसकी कोई राजधानी नहीं है.

आंध्र प्रदेश

Image credit: Lexica

ऐसा इसीलिए है क्योंकि आंध्र प्रदेश से तेलंगाना अलग होकर राज्य बना.

तेलंगाना

Image credit: Lexica

तेलंगाना राज्य 2 जून 2014 में बना था.

2 जून 2014

Image credit: Lexica

आपसी सहमति से इन दोनों राज्यों यानी आंध्र प्रदेश और तेलंगाना की राजधानी 10 साल तक हैदराबाद थी.

10 साल

Image credit: Lexica

लेकिन अब 2 जून 2024 यानी 10 साल बाद हैदराबाद सिर्फ तेलंगाना की राजधानी हो गई है.

10 साल बाद

Image credit: Lexica

बता दें, आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू ने बताया कि आंध्र प्रदेश की नई राजधानी अमरावती बनेगी.

नई राजधानी

Image credit: Lexica

और देखें

भारत की 7 झीलें, जो हर मौसम लगती हैं खूबसूरत

ये है उत्तराखंड का 'संगम घाट', जानिए और यहां है खास

Noida-Gurugram से घूमने के लिए 10 सबसे नज़दीकी टूरिस्ट स्पॉट्स


हवा में लटके सिर्फ 1 खंभे पर टिका है ये पूरा मंदिर

क्लिक करें