Goa कब जाएं, क्या देखें और कैसे करें फुल एन्जॉय, जानिए यहां
Image credit: Unsplash Byline: Renu Chouhan
नीले समुद्री पानी और लंबे-लंबे पेड़ों से ढके पणजी के बीचेज़ बहुत ही खूबसूरत हैं.
पणजी
Image credit: Unsplash पणजी से 60 किलोमीटर दूर दूधसागर कर्नाटक और गोवा की सीमा पर मौजूद है.
दूधसागर
Image credit: Unsplash दूधसागर इसीलिए काफी खास है क्योंकि यहां चार स्तरों से एक साथ पानी गिरता है.
क्या है खास
Image credit: Unsplash चापोरा किला और बीच, महालक्ष्मी मंदिर, काबो किला, यहां के चर्च, अंजुना बीच, दाबोलिम और बागा बीच आदि जा सकते हैं.
और कहां घूमें
Image credit: Unsplash यहां के मोलेन नेशनल पार्क में जंगल सफारी का लुत्फ उठा सकते हैं.
जंगल सफारी
Image credit: Unsplash गोवा का इतिहास जानना है तो यहां के म्यूजियम में जाना न भूलें.
गोवा म्यूज़ियम
Image credit: Unsplash यहां आप वॉटर स्पोर्ट्स, कसिनो, लोकल खाना, पब्स या क्लब्स और लोकल मार्केट में जाकर एन्जॉय कर सकते हैं.
क्या करें
Image credit: Unsplash यहां 'ऐ दिल है मुश्किल' वाली साइलेंट पार्टी भी आपको मिल जाएंगी, आप उसे भी एक्सपीरिएंस कर सकते हैं.
साइलेंट पार्टी
Image credit: Unsplash गोवा आप फ्लाइट और ट्रेन दोनों से ही पहुंच सकते हैं, लेकिन यहां आकर स्कूटी से घूमना न भूलें.
कैसे पहुंचे
Image credit: Unsplash भीड़ कम चाहिए तो ऑफ सीज़न में जाएं और न्यू ईयर के समय जाना अवॉइड ही करें.
कब जाएं
Image credit: Unsplash और देखें
जम्मू-कश्मीर में घूमने की 9 खूबसूरत जगहें
7 जगहें जहां जून की गर्मी में भी लगती है ठंड
लू से बचना है तो खाएं ये 8 फूड
WHO ने जारी किए लू से बचने के 8 उपाय
क्लिक करें