हिमाचल की इस जगह को कहते हैं 'इंडिया का छोटा ग्रीस', जानिए यहां क्या है खास

'इंडिया का छोटा ग्रीस' है हिमाचल की ये जगह, जानिए यहां क्या है खास

Image credit: Unsplash Byline: Renu Chouhan

हिमाचल प्रदेश के मलाना को इसकी खूबसूरती की वजह से इंडिया का छोटा ग्रीस कहते हैं.

इंडिया का छोटा ग्रीस

Image credit: Unsplash

मलाना को दुनिया के 'सबसे पुराने लोकतंत्रों में से एक' माना जाता है. इसके अलावा ये जगह गांजा और भांग के लिए भी प्रसिद्ध है.

मलाना क्यों है प्रसिद्ध

Image credit: Unsplash

मलाना में ट्रैकिंग की जाती सकती है और ये जगह सोलो ट्रैवलर्स के बीच काफी पॉपुलर है.

यहां क्या करें

Image credit: Unsplash

यहां आप मई महीने से अगस्त के बीच में जाएं.

कब जाएं

Image credit: Unsplash

यहां से सबसे पास एयरपोर्ट कुल्लू है. यहां कैब से भी पहुंचा जा सकता है, दिल्ली से मलाना की दूरी 378 किलोमीटर है.

कैसे जाएं

Image credit: Unsplash

यहां आपको खीर गंगा वैली का खूबसूरत नज़ारे के साथ-साथ हिमालय के बर्फ से ढके पर्वत भी दिखेंगे.

क्या देखें

Image credit: Unsplash

मलाना के पास ही मणिकर्ण जाकर यहां गर्म पानी का कुंड को देखना न भूलें.

गर्म पानी

Image credit: Unsplash

यहां ज्यादातर सोलो ट्रैवलर्स अपनी भागती जिंदगी से सुकून की तलाश में इधर आते हैं.

सोलो ट्रैवलर्स

Image credit: Unsplash

और देखें

जून-जुलाई में घूमने के लिए 10 बेहतरीन जगहें

Spiti: हिमाचल के स्पीति में कहां जाएं, क्या करें और कैसे जाएं, जानिए सबकुछ यहां

जम्मू-कश्मीर में घूमने की 9 खूबसूरत जगहें

7 जगहें जहां जून की गर्मी में भी लगती है ठंड 

क्लिक करें