Story created by Renu Chouhan
Image credit : Unsplash
इंडिया की ऐसी 7 जगहें जो गर्मी के मौसम में भी बनी रहती हैं ठंडी-ठंडी कूल-कूल.
Image credit :unsplashy
दिल्ली-एनसीआर वालों के बीच ऋषिकेश काफी पॉपुलर है, यहां वीकेंड में जा सकते हैं.
Image credit : unsplash
समुद्र के बीचों-बीच दिन-रात घूमने के लिए मई-जून से बेहतर मौसम और कौन सा हो सकता है.
Image credit : unsplash
यहां जाने का सबसे बढ़िया महीना ही मई और जून होता है, यहां बारिश में जाना अवॉइड करें.
Image credit : unsplash
वॉटरफॉल्स, हरियाली और कॉफी की महक से भरपूर है कर्नाटक का कुर्ग.
Image credit : unsplash
यहां बोट हाउस में रहने का मज़ा ही अलग है, साथ ही चाय के बगान और वाइल्डलाइफ भी बहुत खूबसूरत है.
Image credit : unsplash
दार्जिलिंग के पास ही मौजूद है सिक्किम, यहां भी बहुत ही खूबसूरत हरियाली मिलेगी.
Image credit :unsplash
यहां खूबसूरत झीलें और मोनेस्ट्री देखने को मिलेंगी, एक बार तो जरूर ही जाएं.
Image credit : unsplash
नोएडा में मई-जून की गर्मी में घूमने के लिए 5 बेस्ट बगहें
Image credit: unsplash