हुमायूं के मकबरे के नीचे बना देश का पहला म्यूजियम
Image credit: MetaAI
Byline: Renu Chouhan

हुमायूं के मकबरे के नीचे बना देश का पहला म्यूजियम


हुमायूं का मकबरा

Image credit: Unsplash

हुमायूं का मकबरा दिल्ली में है, जिसे मुगल सम्राट हुमायूं की पहली बेगम ने बनवाया.



हुमायूं की पहली बेगम जिनका नाम हाजी बेगम था, उन्होंने इस मकबरे को 1569-70 में बनवाया था.

1569-70

Image credit: Lexica

इसे हुमायूं के बेटे मिर्क मिर्जा गियास और उनके बेटे, सय्यद मुहम्मद ने फारसी आर्किटेक्चर से डिज़ाइन करवाया था.


डिज़ाइन

Image credit: Pixabay

ये 1570 तक ये भारत का पहला ऐसा मकबरा था, जिसे उद्यान के साथ बनाया गया.

पहला मकबरा

Image credit: Unsplash

और ये पहली ऐसी सरंचना थी जिसे लाल बलुआ पत्थर से बनवाया गया था.

लाल बलुआ पत्थर

Image credit: Unsplash

साल 1993 में इस मकबरे को यूनेस्को ने विश्व धरोहर स्थल में शामिल कर लिया.


यूनेस्को

Image credit: Pixabay

अब इस मकबरे में देश का पहला भूमिगत संग्रहालय बनाया गया है.

 

संग्रहालय

Image credit: Pixabay

मकबरे के नीचे बने इस संग्रहालय में गैलरी, लाइब्रेरी, सेमिनार हॉल, एक शिल्प केंद्र और फूड कोर्ट मौजूद है.

क्या है खास

Image credit: Pixabay

30 जुलाई से ये आम लोगों के लिए खुल जाएगा, और लोग 2500 साल पुराना दिल्ली का इतिहास देख सकेंगे.


30 जुलाई

Image credit: Unsplash

और देखें

बाबर पढ़ा लिखा था या फिर अनपढ़?

तत्काल पासपोर्ट कैसे बनवाएं और क्या है फीस?

भारत में ई-पासपोर्ट क्या होता है

बाबर का जिस देश में हुआ जन्म अब वो दिखता है ऐसा

क्लिक करें