भारत में ई-पासपोर्ट क्या होता है?
 Image credit: X/NDTV Byline: Renu Chouhan
          आपने अभी तक सिर्फ पासपोर्ट के बारे में सुना होगा कि लेकिन आज आपको बता रहे हैं कि आखिरकार ये ई-पासपोर्ट होता क्या है?
 ई-पासपोर्ट
 Image credit: Unsplash             ई-पासपोर्ट एक चिप वाला पासपोर्ट होता है, जिसमें पासपोर्ट होल्डर की सारी बायोमैट्रिक जानकारी होती है. 
 बायोमैट्रिक 
 Image credit: NDTV
             बायोमैट्रिक जानकारी में नाम, जन्म की तारीख, रहने का पता और आप किस देश से हैं आदि सब लिखा होता है. 
 जानकारी
 Image credit: Unsplash
             ई-पासपोर्ट में 41 सिक्योरिटी फीचर होते हैं, जिससे आपकी गोपनीय जानकारी कहीं भी लीक नहीं हो सकती. 
 फीचर
 Image credit: Unsplash             ये दिखने में एक नॉर्मल पासपोर्ट की ही तरह होता है, बस इसमें एक बायोमैट्रिक चिप लगी होती है.
 पासपोर्ट
 Image credit: Unsplash             एयरपोर्ट पर इसे स्कैन करते ही आपकी सारी जानकारी अथॉरिटी को दिख जाती है. 
 स्कैन
 Image credit: Unsplash
             ये ई-पासपोर्ट टैम्पर प्रूफ होता है, जो आसानी से खराब नहीं होता, साथ ही इसकी वैलिडिटी भी आपकी उम्र के मुताबिक 5 से 10 साल तक होती है.
 वैलिडिटी
 Image credit: NDTV
             इस ई-पासपोर्ट को भी पासपोर्ट सेवा वेबसाइट से ही बनवाया जा सकता है.
 वेबसाइट
 Image credit: mPassport Seva             इसे बनवाने के लिए आपको वही सभी डॉक्यूमेंट्स की जरुरत पड़ेगी, जो आपको नॉर्मल पासपोर्ट के लिए लगते हैं.
 डॉक्यूमेंट्स 
 Image credit: Unsplash             अगर आपके पास पहले से ही नॉर्मल पासपोर्ट है तो सभी डॉक्यूमेंट्स के साथ पुराने पासपोर्ट के पहले और आखिरी पेज की कॉपी आदि भी साथ में अटैच किए जाएंगे.
 पुराना पासपोर्ट
 Image credit: NDTV             और देखें
     पासपोर्ट बनवाने की 6 फर्जी वेबसाइट्स, खोलते ही मिलेगा धोखा
 7 Tips जिससे कभी गर्म नहीं होगा मोबाइल
 आपके Instagram फ्रेंड ने कब क्या किया शेयर, बता देगी ये स्मार्ट TRICK
 तत्काल पासपोर्ट क्या है और कौन बनवा सकता है इसे? 
      क्लिक करें