तत्काल पासपोर्ट कैसे बनवाएं और क्या है फीस?
Image credit: NDTV Byline: Renu Chouhan
तत्काल पासपोर्ट के लिए आप ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों ही तरीकों से आवेदन कर सकते हैं.
दो तरीके
Image credit: Unsplash ऑफलाइन के लिए अपने क्षेत्रीय पासपोर्ट ऑफिस जाकर अप्लाय करें.
क्षेत्रीय पासपोर्ट ऑफिस
Image credit: NDTV
वहीं, ऑनलाइन के लिए www.passportindia.gov.in पर जाकर आवेदन करें.
वेबसाइट
Image credit: mPassport Seva
सरकार की इस आधिकारिक वेबसाइट पर आपको तत्काल पासपोर्ट के बारे में सारी जानकारी मिल जाएगी.
जानकारी
Image credit: NDTV सभी डॉक्यूमेंट्स पूरे सबमिट होने के बाद तत्काल पासपोर्ट आपको 2 से 4 दिन में मिल जाएगा.
2 से 4 दिन
Image credit: NDTV वहीं, फीस की बात करें तो 3 से 4 हज़ार रुपये तक का खर्च आएगा.
फीस
Image credit: NDTV
ये फीस आवेदक के उम्र के मुताबिक दी गई है.
उम्र
Image credit: mPassport Seva ये फीस आप ऑनलाइन पे कर सकते हैं.
ऑनलाइन
Image credit: NDTV और देखें
पासपोर्ट बनवाने की 6 फर्जी वेबसाइट्स, खोलते ही मिलेगा धोखा
7 Tips जिससे कभी गर्म नहीं होगा मोबाइल
ट्रैवल के लिए पैसे बचाने के आसान टिप्स
तत्काल पासपोर्ट क्या है और कौन बनवा सकता है इसे?
क्लिक करें