बाबर का जिस देश में हुआ जन्म अब वो दिखता है ऐसा
Image credit: Pixabay
Byline: Renu Chouhan

बाबर का जिस देश में हुआ जन्म अब वो दिखता है ऐसा


अंदीजान

Image credit: Unsplash

मुगल साम्राज्य की स्थापना करने वाला शासक बाबर का जन्म उजबेकिस्तान के अंदीजान, फरगाना घाटी में 14 फरवरी, 1483 में हुआ था.



इतने सालों में उजबेकिस्तान में सबकुछ बदल चुका है, लेकिन आज भी वहां बाबर से जुड़ा इतिहास मिल ही जाएगा. तस्वीरों में देखिए अब उजबेकिस्तान कैसा दिखता है और अब वहां क्या है खास.

उजबेकिस्तान

Image credit: Unsplash

उजबेकिस्तान में कई हेरिटेज साइट्स मौजूद हैं, जिनका नाम 'UNESCO वर्ल्ड हेरिटेज साइट्स' में शामिल है.


UNESCO

Image credit: Unsplash

यहां एक से बढ़कर एक मस्जिद और इतिहास से जुड़ी इमारतें मिल जाएंगी.

इमारतें

Image credit: Unsplash

साथ ही यहां आपको ऐसे स्टैच्यू बहुत देखने को मिलेंगे जो आमिर तैमूर के हैं. ये बाबर में पर-दादा थे.

स्टैच्यू

Image credit: Unsplash

यहां का नेशनल फूड पुलाव है जिसे चावल, मीट और सब्जियों से तैयार किया जाता है. लोग इसे बड़े स्वाद से खाते हैं.


पुलाव

Image credit: Pixabay

यहां की गुडलक ब्रेड काफी फेमस है. इसे यहां लेपिओश्का कहा जाता है.

 

ब्रेड

Image credit: PTI

ब्रेड और पुलाव के अलावा यहां की चाय बहुत ही पॉपुलर है, जिसे उजबेकिस्तान के लोग बहुत ध्यान से पीते हैं. ये पहले चाय की कुछ बूंदों से ही कप साफ करते हैं फिर चाय पीते हैं.

चाय

Image credit: Unsplash

उजबेकिस्तान में मार्शल आर्ट्स, टेनिस और फुटबॉल जैसे गेम्स इंटरनेशनल लेवल पर खेले जाते हैं.

गेम्स

Image credit: Unsplash

मज़ेदार फैक्ट ये है कि उजबेकिस्तान किसी भी कोने से समुद्र से नहीं जुड़ा हुआ है यानी इसके चारों कोने किसी न किसी देश से ही जुड़ते हैं. और ये चारों देश भी किसी समुद्र से नहीं जुड़े हुए.

चारों कोने

Image credit: Unsplash

नॉर्थ-ईस्ट से किर्ग़िज़स्तान, साउथ से अफगानिस्तान, नॉर्थ से कज़ाख़िस्तान, साउथ-ईस्ट से ताजिकिस्तान और साउथ-वेस्ट से तुर्कमेनिस्तान.

देश

Image credit: Unsplash

उजबेकिस्तान सेंट्रल एशिया के उन देशों में शामिल है जिनकी पॉपुलेशन बहुत ज्यादा है.


पॉपुलेशन

Image credit: Unsplash

यहां ओपन एयर बाज़ार लगता है, जो कि दुनिया के सबसे बड़े खुले बाज़ारों में शामिल है. इस बाज़ार हर चीज़ मिलती है.


ओपन बाज़ार

Image credit: Unsplash

और देखें

पासपोर्ट बनवाने की 6 फर्जी वेबसाइट्स, खोलते ही मिलेगा धोखा

तत्काल पासपोर्ट कैसे बनवाएं और क्या है फीस?

भारत में ई-पासपोर्ट क्या होता है

तत्काल पासपोर्ट क्या है और कौन बनवा सकता है इसे?

क्लिक करें