Story created by Renu Chouhan

भारत का ये शहर इटली के वेनिस से भी है खूबसूरत

Image Credit: Unsplash

भारत की वैसे कई जगहें हैं जो विदेशों से भी ज्यादा खूबसूरत हैं, जैसे कश्मीर जिसे इंडिया का स्विट्जरलैंड कहा जाता है.

Image Credit: Unsplash

थार रेगिस्तान को सहारा रेगिस्ताान जैसा बताया जाता है, अंडमान निकोबार को थाईलैंड के फीफी द्वीप जैसा सुंदर कहा जाता है.


Image Credit: Unsplash

सिर्फ यही नहीं कुर्ग को स्कॉटलैंड और पुडुचेरी को फ्रांस जैसा खूबसूरत कहा जाता है.

Image Credit: Unsplash

लेकिन दक्षिण भारत के इस शहर को इटली के सबसे खूबसूरत शहर वेनिस जैसा शानदार बताया जाता है.

Image Credit: Unsplash

ये शहर है केरल राज्य का अलेप्पी. जहां का कल्चर, समुद्री किनारे, खाना और चर्च टूरिस्ट को वेनिस की याद दिलाते हैं.

Image Credit: Unsplash

इसीलिए अगर आपको भी केरल के सबसे खूबसूरत शहर में घूमना हो तो अलेप्पी को चुन सकते हैं.

Image Credit: Unsplash

यहां जाकर आप बैकवॉटर राइड्स में घूम सकते हैं, अलेप्पी के सुकून वाले समुद्री किनारों पर बैठ सकते हैं.

Image Credit: Unsplash

आप यहां आर्युर्वेदिक थेरेपी भी करा सकते हैं या फिर यहां मौजूद ढेरों चर्च में घूम सकते हैं.

Image Credit: Unsplash

यहां के खाने और शॉपिंग के अलावा आप अलेप्पी में मौजूद पाथीरामनल आइलैंड पर भी जा सकते हैं, यहां बहुत ही खूबसूरत पक्षी आपको दिखेंगे.

Image Credit: Unsplash

इसी के साथ अलेप्पी घूमने का सबसे बेस्ट समय सितंबर से मार्च तक होता है, इस जगह को आप 3 से 4 दिन में पूरा एक्सप्लोर कर सकते हैं.

और देखें

भारत के इस गांव में जूते-चप्पल पहनना है Ban

हार्ट अटैक से बचने का नैचुरल इलाज है ये 1 मिर्च

नारियल में पानी है या मलाई, इन 5 Trciks से करें पता

क्यों आपको दूध और केला एक साथ नहीं खाना चाहिए

Click Here