Byline - Renu Chouhan
नारियल में पानी है या मलाई, इन 5 Tricks से करें पता
Image Credit- Unsplash
अक्सर ऐसा होता है कि हम खरीदना चाहते ज्यादा पानी से भरा नारियल लेकिन उसमें निकल जाती है मलाई.
Image Credit- Unsplash
अब मलाई भी ऐसी जो हाथ में नहीं आती, यानी अंदर ही फंसी रह जाती है.
Image Credit- Unsplash
अब ऐसे में पैसे भी गए, मन भरकर नारियल पानी भी नहीं मिला और मलाई भी वेस्ट हुई वो अलग.
Image Credit- Unsplash
लेकिन आपको कुछ ऐसी ट्रिक्स बता रहे हैं जिनसे आप परफेक्ट नारियल चुन सकते हैं.
Image Credit- Unsplash
1. हरा नारियल चुने, यानी जो नीचे की तरफ से भी हरा हो न कि ब्राउन. नीचे की ओर ब्राउन नारियल मलाई से भरपूर होगा और उसमें पानी कम होगा.
Image Credit- Unsplash
2. हमेशा गोल नारियल चुनें, ये नारियल कम पके होते हैं यानी इनमें मलाई की मात्रा कम और पानी ज्यादा होता है.
Image Credit- Unsplash
3. नारियल के पानी की आवाज़ सुने, ज्यादा आवाज़ यानी पानी कम. कम आवाज़ वाले नारियल में पानी अच्छी मात्रा में होता है.
Image Credit- Unsplash
4. ऐसे नारियल बिल्कुल न खरीदें जिसके तले पर भूरे या काले धब्बे पड़ चुके हों, ये ज्यादा दिनों तक रखें हुए होते हैं यानी इनमें मलाई होती है.
Image Credit- Unsplash
5. और हां, पहले से कटे हुए नारियल को खरीदना अवॉइड करें, क्योंकि इनमें मलाई की मात्रा ज्यादा ही निकलती है.
और देखें
हार्ट अटैक से बचने का नैचुरल इलाज है ये 1 मिर्च
Click here