Byline: Renu Chouhan

2/09/2024

क्यों आपको दूध और केला एक साथ नहीं खाना चाहिए

Image credit: Pixabay

शायद ही ऐसा कोई व्यक्ति हो जो दूध और केले को एक साथ न खाता हो.

Image credit: Pixabay

कई लोग केले को यूं ही दूध के गिलास के साथ खा लेते हैं तो कुछ लोग बनाना शेक बना कर पीते हैं.

Image credit: Pixabay

कुछ हेल्थ एक्सपर्ट्स का भी यही मानना है कि दूध और केला सबसे बढ़िया और हेल्दी नाश्ता है.

Image credit: Pixabay

लेकिन क्या आप जानते हैं कि दूध और केला एक साथ खाना आर्युर्वेद के मुताबिक गलत है. 

Image credit: Pixabay

जी हां, आर्युर्वेद में बताया गया है कि केले और दूध को एक साथ खाने से शरीर में कई बीमारियां हो सकती हैं.

Image credit: Pixabay

जैसे अस्थना ट्रिगर होती है, पाचन तंत्र में दिक्कत आती है, पेट में दर्द, गैस और साइसन आदि की परेशानी हो सकती है.

Image credit: Pixabay

क्योंकि आर्युर्वेद में जिन भी मनुष्य को वात और कफ दोष होता है, उन्हें ठंडी चीज़ें कम से कम खानी चाहिए.

Image credit: Pixabay

ऐसे व्यक्तियों में सर्दियों में केला और दूध से भी बचना चाहिए. क्योंकि इससे उनके शरीर में कफ बढ़ता है. जो बहुत सी बीमारियों को बढ़ाता है.

और देखें

 इस राजा ने 16वीं शताब्दी में बनवाए 1700 सराय

कैसे व्यक्ति के नाराज़ होने पर कोई फर्क नहीं पड़ता

सिक्किम की सबसे खूबसूरत 7 जगहें

Wifi पासवर्ड भूल जाएं तो ऐसे करें मोबाइल पर चेक

Click Here