अब तक ये टीमें खेल चुकी हैं WPL का फाइनल
image credit: Instagram/wplt20 WPL 2025 का फाइनल
विमेंस प्रीमियर लीग 2025 का फाइनल मैच दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस के बीच 15 मार्च को खेला जाएगा.
image credit: Instagram/wplt20 2023 से इस प्रीमियर लीग की शुरुआत हुई थी.
शुरुआत
image credit: Instagram/wplt20 फाइनल खेलने वाली टीमें
लेकिन क्या आप जानते हैं कि अब तक WPL के इतिहास में कौन-कौन सी टीम फाइनल खेल चुकी हैं.
image credit: Instagram/wplt20 5 टीमें
WPL 2023 यानी पहले सीजन में 5 टीमें थीं.
image credit: Instagram/wplt20 DC vs MI
WPL 2023 का फाइनल मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस के बीच हुआ.
image credit: Instagram/wplt20 MI ने जीता
इस मुकाबले में मुंबई को 7 विकेट से जीत मिली थी. तब MI पहले सीजन की चैंपियन बनीं.
image credit: Instagram/wplt20 GG vs RCB
WPL 2024 यानी दूसरे सीजन में भी 5 टीमें थीं. इसका फाइनल मुकाबला गुजरात जायंट्स और आरसीबी के बीच हुआ.
image credit: Instagram/wplt20 RCB बनीं चैंपियन
इस मुकाबले में आरसीबी ने 18.3 ओवर में यह लक्ष्य आसानी से हासिल कर लिया और चैंपियन बनी.
और देखें
Champions Team India: जीत का जश्न
कैसे हुई थी चहल की धनश्री संग मुलाकात
ये है कुलदीप यादव की फैमिली
इस 'मिस्ट्री गर्ल' के साथ चहल ने देखा फाइनल
क्लिक करें