1 पारी में 10 के 10 विकेट चटकाए, फिर भी टीम से बाहर 

Byline: Rakesh Kumar Singh Image credit: X/@BLACKCAPS

07/09/2024

Image credit: X/@nz_kiwi0107

टेस्ट क्रिकेट इतिहास के 144 सालों में अबतक केवल 3 गेंदबाज ही हो पाए हैं. जिन्होंने एक पारी में पूरे के पूरे 10 विकेट लिए हैं. 

एजाज पटेल 

Image credit: ANI

खास लिस्ट में इंग्लैंड के जिम लेकर और पूर्व भारतीय स्पिनर अनिल कुंबले के अलावा एजाज पटेल का नाम शामिल है. 

एजाज पटेल 

Image credit: X/@mipaltan

एजाज पटेल ने 2021 में न्यूजीलैंड की तरफ से वानखेड़े में धारधार गेंदबाजी करते हुए इंडिया को धराशायी कर दिया था.

एजाज पटेल

Image credit: X/@aswinkmohandas

एजाज की उम्दा गेंदबाजी का नतीजा यह रहा कि न्यूजीलैंड, भारत के खिलाफ 372 रनों के बड़े अंतर से जीत हासिल करने में कामयाब रही. 

एजाज पटेल

Image credit: X/@BLACKCAPS

हालांकि, मुंबई टेस्ट के बाद से एजाज पटेल अपनी टीम की तरफ से केवल 5 टेस्ट मुकाबले ही खेल पाए हैं. 

एजाज पटेल

Image credit: @amitava0112/X

एजाज ने न्यूजीलैंड के लिए अपना आखिरी टेस्ट मुकाबल करीब 9 महीने पहले बांग्लादेश के खिलाफ ढाका के मीरपुर में खेला था.

एजाज पटेल

Image credit: X/@Ghost_Codm_07

खबर लिखे जाने तक एजाज पटेल ने अपनी टीम के लिए कुल 16 टेस्ट मुकाबले खेले हैं. इस बीच उन्हें 62 सफलता हाथ लगी है.

एजाज पटेल 

और देखें


92 सालों में पहली बार, भारत-इंग्लैंड लॉर्ड्स में मिलकर रचेंगे इतिहास

IND vs ENG: क्या इंग्लैंड में 17 सालों का इंतजार होगा खत्म?

गौतम गंभीर की जगह लेगा ये भारतीय दिग्गज

'गब्बर' के नाम दर्ज वो रिकॉर्ड जो कोई क्रिकेटर नहीं तोड़ पाया

https://ndtv.in/sports/