image credit: Instagram/kuldeep_18 ये है कुलदीप यादव की फैमिली, जानें कौन-कौन है परिवार में
image credit: Instagram/kuldeep_18 स्पिन गेंदबाज
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में भारत के स्पिन गेंदबाज कुलदीप यादव छाए रहे.
image credit: Instagram/kuldeep_18 'चाइनामैन'
कुलदीप को उनकी गेंदबाजी की तकनीक की वजह से लोग उन्हें 'चाइनामैन' के नाम से भी बुलाते हैं.
image credit: Instagram/kuldeep_18 फैमिली
आज हम आपको कुलदीप यादव की फैमिली से मिलवाने जा रहे हैं.
image credit: Instagram/kuldeep_18 जन्म कहां हुआ
कुलदीप यादव का जन्म 14 दिसंबर 1994 को उत्तर प्रदेश के कानपुर में हुआ है.
image credit: Instagram/kuldeep_18 माता-पिता
उनके पिता का नाम राम सिंह यादव है और माता का नाम उषा यादव है.
image credit: Instagram/kuldeep_18 मध्यम वर्गीय परिवार
कुलदीप एक मध्यम वर्गीय परिवार से आते हैं. उनके पिता ईंट के भट्ठा चलाने का काम करते थे.
image credit: Instagram/kuldeep_18 तीन बहनें
परिवार में माता-पिता के अलावा कुलदीप यादव की तीन बहने हैं. इनमें से एक का नाम अनुष्का सिंह है.
image credit: Instagram/anushka.singh336 अनुष्का सिंह
कुलदीप यादव की बहन अनुष्का सिंह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं.
image credit: Instagram/kuldeep_18 क्वालिटी टाइम
कुलदीप अक्सर अपनी फैमिली संग टाइम स्पेंड करते नजर आते हैं और सोशल मीडिया पर तस्वीरें शेयर करते रहते हैं.
और देखें
केएल राहुल ने इसे बताया विश्व क्रिकेट का महान गेंदबाज
1 पारी में 10 के 10 विकेट चटकाए, फिर भी बाहर
रविचंद्रन अश्विन के नाम दर्ज है कारनामा
इस टीम के साथ जुड़े रिकी पोंटिंग
क्लिक करें