कैसे हुई थी चहल की धनश्री संग मुलाकात, फिल्मी है स्टोरी

image credit: Instagram/yuzi_chahal23

अलग हुए

भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल का अपनी वाइफ धनश्री वर्मा का हाल ही में तलाक हुआ. लेकिन कभी दोनों एक दूसरे पर प्यार लुटाते थे.

image credit: Instagram/yuzi_chahal23

रिश्ता टूटा

चहल और धनश्री की लव मैरिज हुई थी, लेकिन ये रिश्ता कुछ सालों में ही टूट गया.

image credit: Instagram/dhanashree9

किसी फिल्म से कम नहीं

पहली मुलाकात से लेकर तलाक तक दोनों की स्टोरी किसी फिल्म से कम नहीं है. 

image credit: Instagram/yuzi_chahal23

सोशल मीडिया का सहारा

साल 2020 में कोविड-19 लॉकडाउन के दौरान घर बैठे चहल ने कुछ नया सीखने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया.

image credit: Instagram/dhanashree9

डांस वीडियोज

यहां उन्होंने धनश्री के कुछ डांस वीडियो देखे‌. धनश्री एक प्रोफेशनल डांसर हैं.

image credit: Instagram/dhanashree9

संपर्क

इसके बाद चहल को भी डांस सीखने का जुनून सवार हो गया. उन्होंने धनश्री से डांस क्लासेज के लिए संपर्क किया.

image credit: Instagram/yuzi_chahal23

लव स्टोरी शुरू

यहीं से उनकी प्रेम कहानी भी शुरू हुई. डांस से शुरू हुआ यह रिश्ता जल्द ही प्यार में बदल गया और बात शादी तक पहुंच गई.

image credit: Instagram/dhanashree9

शादी

चहल और धनश्री ने 8 अगस्त 2020 को सगाई की. फिर इसी साल 22 दिसंबर को शादी के बंधन में बंधे.

image credit: Instagram/yuzi_chahal23

तलाक तक पहुंची बात

लेकिन कुछ साल में ही यह रिश्ता टूटने लगा. दोनों ने सोशल मीडिया से एक दूसरे की तस्वीरें हटाईं. फिर बात तलाक तक आ गई.

और देखें


ग्‍लेन फिलिप्‍स की वाइफ से मिलिए

1 पारी में 10 के 10 विकेट चटकाए, फिर भी बाहर

रविचंद्रन अश्विन के नाम दर्ज है कारनामा

ये है कुलदीप यादव की फैमिली

क्लिक करें