Champions Team India: जीत का जश्न, टॉप 10 मूमेंट्स
                            
          
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            
                            
            
                            image credit: BCCI
                            
            
                            
                            
            
                            खिताब
                            
            
                            आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल मुकाबले में भारत ने न्यूजीलैंड को हराकार यह खिताब जीता.
                            
          
         
                                   
                                         
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            
                            
            
                            image credit: BCCI
                            
            
                            
                            
            
                            तीसरी बार चैंपियन
                            
            
                            टीम इंडिया ने तीसरी बार चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब अपने नाम किया है.
                            
          
         
                                   
                                         
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            
                            
            
                            image credit: BCCI
                            
            
                            
                            
            
                            सफल टीम
                            
            
                            इसके साथ ही भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफी में सबसे सफल टीम बन गई है.
                            
          
         
                                   
                                         
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            
                            
            
                            image credit: BCCI
                            
            
                            
                            
            
                            जश्न
                            
            
                            खिताब जीतने के बाद टीम इंडिया ने जमकर जश्न मनाया, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई हैं.
                            
          
         
                                   
                                         
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            
                            
            
                            image credit: Starsports
                            
            
                            
                            
            
                            डांस
                            
            
                            जीत के बाद रोहित शर्मा और विराट कोहली ने जमकर डांस किया. दोनों स्टंप्स के साथ डांडिया खेलते नजर आए. जिसे देखकर फैंस का उत्साह और बढ़ गया.
                            
          
         
                                   
                                         
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            
                            
            
                            image credit: BCCI
                            
            
                            
                            
            
                            सेलिब्रेशन
                            
            
                            रवींद्र जडेजा, अर्शदीप सिंह और हर्षित राणा भी डांस करते नजर आए.
                            
          
         
                                   
                                         
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            
                            
            
                            image credit: BCCI
                            
            
                            
                            
            
                            पूरी टीम की खुशी
                            
            
                            जब चैंपियंस ट्रॉफी टीम इंडिया को थमाई गई, तब सभी प्लेयर्स ने जमकर सेलिब्रेट किया. टीम इंडिया की इस जीत की खुशी पूरे देश ने साझा की.
                            
          
         
                                   
                                         
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            
                            
            
                            image credit: BCCI
                            
            
                            
                            
            
                            अय्यर का डांस
                            
            
                            श्रेयस अय्यर यूनिक स्टाइल में डांस करते हुए नजर आए. उन्हें देख स्टेडियम में मौजूद फैंस भी बेहद खुश हो गए.
                            
          
         
                                   
                                         
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            
                            
            
                            image credit: BCCI
                            
            
                            
                            
            
                            प्लेयर ऑफ द मैच
                            
            
                            फाइनल मुकाबले में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. वहीं रचिन रवींद्र को प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट मिला.
                            
          
         
                                   
                                         
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            
                            
            
                            image credit: BCCI
                            
            
                            
                            
            
                            शानदार जीत
                            
            
                            फाइनल मुकाबले में भारत ने न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हराया. इस चैंपियंस ट्रॉफी में भारत को सभी मैचों में जीत मिली.
                            
          
         
                                   
                                         
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            और देखें
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            केएल राहुल ने इसे बताया विश्व क्रिकेट का महान गेंदबाज 
                            
            
                            1 पारी में 10 के 10 विकेट चटकाए, फिर भी बाहर 
                            
            
                            रविचंद्रन अश्विन के नाम दर्ज है कारनामा 
                            
            
                            इस टीम के साथ जुड़े रिकी पोंटिंग 
                            
          
         
                                   
                                         क्लिक करें