कौन हैं ऋषभ पंत के जीजा जी, क्‍या करते हैं?

image credit: Instagram/sakshi.pant

साक्षी पंत

भारतीय क्रिकेटर ऋषभ पंत की बहन साक्षी पंत अपनी शादी को लेकर चर्चा में हैं.

image credit: Instagram/sakshi.pant

पंत की बहन साक्षी की शादी का भव्य समारोह मसूरी के एक प्रसिद्ध होटल में आयोजित किया जा रहा है.

भव्य समारोह

image credit: Instagram/sakshi.pant

वायरल 

इस मौके पर ऋषभ पंत भी मौजूद हैं. उनके वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं.

image credit: Instagram/sakshi.pant

जीजा जी

लेकिन क्या आप जानते हैं कि ऋषभ पंत के जीजा जी यानी साक्षी के पार्टनर कौन हैं और क्या करते हैं.

image credit: Instagram/ankitt_chaudharyy

अंकित चौधरी

साक्षी पंत के जीवन साथी का नाम अंकित चौधरी है. दोनों की लव मैरिज हो रही है.

image credit: Instagram/ankitt_chaudharyy

बिजनेसमैन

अंकित चौधरी एक बिजनेसमैन हैं और वो लंदन में रहते हैं.

image credit: Instagram/sakshi.pant

सगाई

अंकित चौधरी और साक्षी की 5 जनवरी 2024 को भव्य समारोह में सगाई हुई थी.

image credit: Instagram/sakshi.pant

डेट

साक्षी और अंकित ने कई सालों तक एक-दूसरे को डेट किया है.

और देखें


 Champions Team India: जीत का जश्‍न

कैसे हुई थी चहल की धनश्री संग मुलाकात

ये है कुलदीप यादव की फैमिली

इस 'मिस्ट्री गर्ल' के साथ चहल ने देखा फाइनल

क्लिक करें