क्‍या आप जानते हैं कैसे शुरू हुई थी विराट-अनुष्‍का की LOVE STORY

रोमांटिक अंदाज

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल जीतने के बाद विराट कोहली वाइफ अनुष्का शर्मा के साथ रोमांटिक अंदाज में दिखे.

image credit: Instagram/klrahul

जीतने के बाद दोनों ने एक-दूसरे को गले लगाया. जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.

गले मिले

image credit: Instagram/virat.kohli

हिट जोड़ी

वैसे भी विराट कोहली और अनुष्का शर्मा की जोड़ी को काफी हिट माना जाता है.

image credit: Instagram/virat.kohli

पहली मुलाकात

विराट कोहली और अनुष्का शर्मा की पहली मुलाकात एक विज्ञापन की शूटिंग के दौरान हुई थी.

image credit: Instagram/virat.kohli

घबरा गए थे कोहली

एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया था कि वह पहली बार जब बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा से मिले थे, तो काफी घबरा गए थे.

image credit: Instagram/virat.kohli

दोस्ती फिर प्यार

लेकिन कुछ मुलाकत के बाद दोनों के बीच दोस्ती हुई. यह दोस्ती प्यार में बदली और दोनों एक-दूसरे को डेट करने लगे.

image credit: Instagram/virat.kohli

मिलने पहुंचे थे

जहां अनुष्का विराट से मिलने के लिए क्रिकेट दौरों पर जाती थीं, वहीं विराट भी अनुष्का की फिल्मों के सेट पर पहुंच जाते थे.

image credit: Instagram/virat.kohli

शादी

कई सालों तक डेट करने के बाद 11 दिसंबर 2017 को विराट-अनुष्का शादी के बंधन में बंध गए थे.

image credit: Instagram/virat.kohli

तस्वीरें

दोनों ने इटली में शादी की थी. इनकी शादी की तस्वीरें आज भी सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं.

image credit: Instagram/virat.kohli

पेरेंट्स

फिलहाल, कपल दो बच्चों के माता-पिता हैं। उनकी एक बेटी वामिका है और एक बेटा है-अकाय.

और देखें


 Champions Team India: जीत का जश्‍न

कैसे हुई थी चहल की धनश्री संग मुलाकात

ये है कुलदीप यादव की फैमिली

इस 'मिस्ट्री गर्ल' के साथ चहल ने देखा फाइनल

क्लिक करें