विनेश फोगाट से जुड़े 10 सवाल और उनके जवाब

Story created by Renu Chouhan

07/08/2024

हुआ क्या- विनेश फोगाट का ओलिंपिक मेडल पक्का था. बात बस इतनी थी कि वह गोल्ड जीतेंगी या सिल्वर. लेकिन वे अयोग्य घोषित कर दी गईं

Image Credit: PTI

लेकिन क्यों?- विनेश को अयोग्य घोषित करने का कारण का था उनका बढ़ा हुआ वजन.

Image Credit: PTI

कितना बढ़ा वजन?- महिला कुश्ती के 50 किलोग्राम कैटिगरी फाइनल से पहले विनेश का वजन 100 ग्राम बढ़ा पाया गया.



Image Credit: PTI

50 किलो?- विनेश पहली बार 50 किलोग्राम वर्ग में खेल रही थीं, इससे पहले वह 53 किलोग्राम श्रेणी में खेलती रही थीं.

Image Credit: PTI

पक्का मेडल- अगर विनेश फोगाट वजन की वजह से डिस्क्वालिफाई नहीं होतीं तब भारत के लिए कम से कम सिल्वर मेडल पक्का था.

Image Credit: PTI

सिल्वर मेडल खत्म- लेकिन अब इस स्थिति में महिला कुश्ती में सिर्फ 1 गोल्ड और 2 ब्रॉन्ज मेडल ही दिए जाएंगे.


Image Credit: PTI

कोई मेडल नहीं- गेम से निकाले जाने के साथ ही अब विनेश फोगाट को कोई मेडल नहीं मिलेगा यानी वह खाली हाथ देश लौटेंगी.

Image Credit: PTI

पहली महिला- विनेश फोगाट ओलंपिक फाइनल में पहुंचने वाली पहली महिला एथलीट बनी थीं.

Image Credit: PTI

नियम- ओलिंपिक नियम के मुताबिक रेसलर का खेल से पहले वजन नापा जाता है, पहले राउंड में विनेश का वजन 50 किलो के अंदर था, लेकिन फाइनल की सुबह 100 ग्राम ज्यादा निकला.

Image Credit: PTI

वर्ल्ड चैंपियन- बता दें, विनेश चार बार वर्ल्ड चैंपियन रहीं जापान की युई सुसाकी को हराकर सेमीफाइनल में पहुंची थीं.

Image Credit: PTI

वर्ल्ड चैंपियन- बता दें, यहां तक विनेश चार बार वर्ल्ड चैंपियन रहीं जापान की युई सुसाकी को हराकर सेमीफाइनल में पहुंची थीं.

Image Credit: PTI

और देखें

7 महीने प्रेग्नेंट खिलाड़ी जो तलवारबाजी से हुईं वायरल, जानिए कौन हैं ये

विनेश फोगाट लव स्टोरी: एयरपोर्ट पर की सगाई और शादी में लिए 8 फेरे

नीरज चोपड़ा का देसी स्वैग, ऐसे स्टाइल में लाइफ जीता है ये गांव का छोरा

विनेश फोगट ही नहीं उनकी 5 बहनें भी हैं वर्ल्ड चैंपियन

Click Here