विनेश फोगाट ही नहीं उनकी 5 बहनें भी हैं वर्ल्ड चैंपियन


Story created by Renu Chouhan

07/08/2024


विनेश फोगाट ओलिंपिक गेम्स में काफी चर्चा में रही हैं. उन्हें फाइनल से पहले ही गेम से बाहर कर दिया गया.

Image Credit: PTI


उन्हें डिस्क्वालिफाई करने की वजह थी उनका सिर्फ 100 ग्राम बढ़ा वजन.

Image Credit: PTI

दरअसल, विनेश 50 किलोग्राम वाली कैटेगरी में खेल रही थीं, लेकिन फाइनल गेम से पहले उनका वजन 50 किलो 100 ग्राम था. इसीलिए उन्हें बिना मेडल बाहर कर दिया गया.



Image Credit: PTI

अब फोगाट सिस्टर्स और विनेश के बीच रिश्ते को लेकर लोगों के बीच चर्चा है.

Image Credit: Instagram/geetaphogat

लेकिन आपको बता दें, कि फोगाट सिस्टर्स और विनेश फोगाट सगी बहनें नहीं बल्कि कज़िन्स हैं.

Image Credit: Instagram/vineshphogat

दरअसल, गीता, बबीता, रितु और संगीता फोगाट ये चारों ही महावीर सिंह फोगाट की बेटी हैं.



Image Credit: Instagram/geetaphogat

इसी परिवार पर आमिर खान की फिल्म 'दंगल' बनीं थी.

Image Credit: Instagram/vineshphogat

लेकिन विनेश और प्रियंका फोगाट महावीर सिंह फोगाट के छोटे भाई की बेटियां हैं. विनेश जब 8 साल की थीं, तभी उनके पिता राजपाल फोगाट चल बसे.

Image Credit: Instagram/vineshphogat

बता दें, विनेश के पिता राजपाल यादव भी रेसलर ही थे.

Image Credit: Instagram/vineshphogat

विनेश और उनकी बहन प्रियंका को उनके ताऊ यानी महावीर सिंह फोगाट ने ही बेटियों की तरह पाला और रेसलिंग की कोचिंग भी दी.

Image Credit: Instagram/geetaphogat

गीता फोगाट ने साल 2010 में हुए कॉमनवेल्थ में महिला रेसलिंग गेम्स में भारत का पहला गोल्ड मेडल जीता था.


Image Credit: Instagram/geetaphogat

बबीता फोगाट ने साल 2014 में हुए कॉमनवेल्थ गेम्स में गोल्ड मेडल जीता था.

Image Credit: Instagram/babitaphogatofficial

प्रियंका फोगाट ने भी साल साल 2016 में हुए एशियन रेसलिंग चैंम्पियनशिप में सिल्वर मेडल अपने नाम किया था.


Image Credit: Instagram/babitaphogatofficial

रितु फोगाट ने भी साल 2016 में हुई कॉमनवेल्थ रेसलिंग चैम्पियनशिप में गोल्ड जीता था.


Image Credit: Instagram/rituphogat48

विनेश फोगाट ओलिंपिक 2024 में फाइनल तक पहुंचने वाली पहली रेसलर बनीं.


Image Credit: PTI

संगीता फोगाट भी रेसलर ही हैं, और वो 55 किलोग्राम वर्ग में खेलती हैं.


Image Credit: Instagram/sangeetaphogat57

और देखें

7 महीने प्रेग्नेंट खिलाड़ी जो तलवारबाजी से हुईं वायरल, जानिए कौन हैं ये

ओलिंपिक का हिटमैन: स्वैग देख आनंद महिंद्रा भी हुए फैन

नीरज चोपड़ा का देसी स्वैग, ऐसे स्टाइल में लाइफ जीता है ये गांव का छोरा

नीरज ने फेंका ऐसा भाला, देखता रहा गया हर कोई

Click Here