नीरज चोपड़ा का देसी स्वैग, ऐसे स्टाइल में लाइफ जीता है ये गांव का छोरा

Story created by Renu Chouhan

05/08/2024


नीरज चोपड़ा का जन्म 24 दिसंबर 1997 में हरियाणा के पानीपत के छोटे से गांव खांद्रा में हुआ.

Image Credit: Instagram/neeraj____chopra

उनके पिता सतीश कुमार किसान हैं और उनकी मां सरोज देवी गृहिणी.

Image Credit: Instagram/neeraj____chopra

उन्होंने 11 साल की उम्र में पानीपत स्टेडियम में खिलाड़ियों को प्रैक्टिस करते हुए देखा.


Image Credit: Instagram/neeraj____chopra

उसी के बाद से नीरज चोपड़ा को भी जैवलिन थ्रो गेम में दिलचस्पी जागी.

Image Credit: Instagram/neeraj____chopra

तभी से वो जैवलिन थ्रो गेम खेल रहे हैं, साथ ही अपनी पढ़ाई भी पूरी की.

Image Credit: Instagram/neeraj____chopra

तब से अब तक नीरज चोपड़ा, ओलिंपिक, विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप, एशियन गेम्स, कॉमनवेल्थ गेम्स और एशियाई चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीत चुके हैं.

Image Credit: Instagram/neeraj____chopra

इसी के साथ साल 2020 में ओलिपिंक में गोल्ड जीतने वाले वो देश के पहले और एकलौते ट्रैक एंड फील्ड एथलीट बने.

Image Credit: Instagram/neeraj____chopra

इसी के साथ वो भारतीय सेना में 'सूबेदार' के पद पर भी तैनात हैं.

Image Credit: Instagram/neeraj____chopra

नीरज को चाय पीना और कुत्तों के साथ खेलना बहुत पसंद है.

Image Credit: Instagram/neeraj____chopra

अब सबकी नज़र ओलिंपिक 2024 गेम्स पर हैं, यहां भी अगर नीरज चोपड़ा गोल्ड जीत जाते हैं, तो देश के लिए इससे ज्यादा सम्मान की कोई बात नहीं.

Image Credit: Instagram/neeraj____chopra

और देखें

7 महीने प्रेग्नेंट खिलाड़ी जो तलवारबाजी से हुईं वायरल, जानिए कौन हैं ये

ओलिंपिक का हिटमैन: स्वैग देख आनंद महिंद्रा भी हुए फैन

मनु भाकर : तस्वीरों में देखिए ओलिंपिक विनर कैसे एन्जॉय करती हैं लाइफ

कौन है ये ओलिंपिक खिलाड़ी जिसे देख फिदा हुईं लड़कियां?

Click Here