सचिन, सहवाग और युवराज के IPL में कितने रन?

image credit: Instagram/yuvisofficial

18वां सीजन

इंडियन प्रीमियर लीग यानी IPL के 18वें सीजन की शुरुआत 22 मार्च से हो रही है. इस लीग में कई पूर्व भारतीय दिग्गज क्रिकेटर खेल चुके हैं.

image credit: Instagram/yuvisofficial

इस लिस्ट में पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर, वीरेंद्र सहवाग और युवराज सिंह का नाम भी शामिल है.

पूर्व क्रिकेटर

image credit: Instagram/virendersehwag

आईपीएल करियर

लेकिन क्या आप जानते हैं कि इन दिग्गज क्रिकेटरों ने आईपीएल में कितने रन बनाए हैं? चलिए उनके आईपीएल करियर पर नजर डालते हैं.

image credit: Instagram/sachintendulkar

सचिन तेंदुलकर

सचिन तेंदुलकर ने साल 2008 से 2013 तक आईपीएल में मुंबई इंडियंस की ओर खेला. इस दौरान उन्होंने 78 मैच खेले.

image credit: Instagram/sachintendulkar

कुल रन

इस दौरान सचिन ने एक शतक और 13 अर्धशतक की मदद से 2334 रन बनाए. आईपीएल में उन्होंने 295 चौके और 29 छक्के जड़े.

image credit: Instagram/virendersehwag

सहवाग

वीरेंद्र सहवाग की गिनती विस्फोटक बल्लेबाजों में होती है. सहवाग साल 2008 से 2015 तक आईपीएल का हिस्सा रहे.

image credit: Instagram/virendersehwag

कुल मैच

सहवाग ने आईपीएल में कुल 104 मैच खेले. उन्होंने 2 शतक और 16 अर्धशतक जड़े.

image credit: Instagram/virendersehwag

औसत और रन

सहवाग ने आईपीएल करियर में 27.56 की औसत से 2728 रन बनाए. उनके नाम 334 चौके और 106 छक्के हैं.

image credit: Instagram/yuvisofficial

युवराज सिंह

युवराज सिंह 2008 से 2019 तक आईपीएल का हिस्सा रहे. उन्‍होंने 32 मैचों में 2750 रन बनाए.

image credit: Instagram/yuvisofficial

चौके-छक्के

युवी ने आईपीएल में कुल 13 अर्धशतक जड़े. 217 चौके और 149 छक्के उनके नाम हैं.

और देखें


 Champions Team India: जीत का जश्‍न

कैसे हुई थी चहल की धनश्री संग मुलाकात

ये है कुलदीप यादव की फैमिली

इस 'मिस्ट्री गर्ल' के साथ चहल ने देखा फाइनल

क्लिक करें