ओलिंपिक गोल्ड मेडलिस्ट बॉक्सर के 'महिला' होने पर सवाल, क्या है मामला?

Story created by Renu Chouhan

10/08/2024

अल्जीरिया बॉक्सर इमान खलीफ ने पेरिस ओलिंपिक 2024 में गोल्ड मेडल अपने नाम किया.

Image Credit: imane_khelif_10

खलीफ ने फाइनल में चीन की यांग लुई को 5:0 से फाइनल में हराया और ये ऐतिहासिक जीत हासिल की.


Image Credit: imane_khelif_10

लेकिन खलीफ इस जीत से ज्यादा अपने जेंडर को लेकर चर्चा में हैं. उनके 'वुमनहुड यानी स्त्रीत्व' पर सवाल उठने लगे हैं.



Image Credit: imane_khelif_10

दरअसल, उनके महिला होने पर कई दूसरे खिलाड़ियों और सेलिब्रिटिज़ ने शक जताया. ऐसा पहली बार नहीं बल्कि पहले हुईं वर्ल्ड चैंपियनशिप में भी उनके साथ हुआ.

Image Credit: imane_khelif_10

इसी के साथ IBA ऑफिशियल्स भी खलीफ के महिला होने या न होने पर कोई जवाब देने से कतराते रहे.

Image Credit: imane_khelif_10

लेकिन खलीफ ने कहा कि मैं बाकी महिलाओं की ही तरह जन्म से महिला हूं, मैं जीती भी महिलाओं की ही तरह हूं और इस गेम के लिए पूरी तरह क्वालिफाई हूं.


Image Credit: imane_khelif_10

बता दें, कई बार उनके ट्रांसजेंडर होने पर भी सवाल उठे, लेकिन उनके शरीर में टेस्टोस्टेरोन का स्तर ज्यादा है. इसी वजह से उनका शरीर पुरुषों जैसा है.

Image Credit: imane_khelif_10

ओलिंपिक गेम्स में खलीफ के सामने सबसे पहले खेलने वाली ईटली की बॉक्सर एंजेला करीनी सिर्फ 46 सेकेंड में रिंग से बाहर हो गई, उन्होंने कहा कि खलीफ के पंच बहुत भारी था.

Image Credit: imane_khelif_10

बता दें, खलीफ अल्जीरिया की पहली महिला गोल्ड मेडलिस्ट हैं, इससे पहले अल्जीरिया को साल 1996 में बॉक्सिंग (पुरुष) में पहला गोल्ड मेडल जीता था.

Image Credit: imane_khelif_10

और देखें

7 महीने प्रेग्नेंट खिलाड़ी जो तलवारबाजी से हुईं वायरल, जानिए कौन हैं ये

ओलिंपिक का हिटमैन: स्वैग देख आनंद महिंद्रा भी हुए फैन

नीरज चोपड़ा का देसी स्वैग, ऐसे स्टाइल में लाइफ जीता है ये गांव का छोरा

कौन है ये ओलिंपिक खिलाड़ी जिसे देख फिदा हुईं लड़कियां?

Click Here