मनु भाकर : तस्वीरों में देखिए ओलिंपिक विनर कैसे एन्जॉय करती हैं लाइफ

Story created by Renu Chouhan

03/08/2024


मनु भाकर ने ओलिंपिक 2024 में दो ब्रॉन्ज मेडल को अपने नाम कर लिया है.

Image Credit: Instagram/bhakermanu

हालांकि वो 25 मीटर पिस्टल कॉम्पिटिशन में निशाना लगाने से चूक गईं, वो चौथे स्थान पर रहीं.

Image Credit: Instagram/bhakermanu

वहीं, साउथ कोरिया की जिन यांग ने गोल्डन, फ्रांस की कैमिली ने सिल्वर और वेरोनिका ने ब्रॉन्ज मेडल जीता.

Image Credit: Instagram/bhakermanu

बता दें, मनु ने 14 साल की उम्र से अपना शूटिंग करियर शुरू किया.

Image Credit: Instagram/bhakermanu

इस सफर में उन्हें आगे बढ़ाया उनके पिता राम किशन ने, क्योंकि उनकी पहली बंदूक उन्हें उनके पिता ने ही लाकर दी.

Image Credit: Instagram/bhakermanu

बता दें, इससे पहले मनु ने अपने कई खेलों में अपना हाथ आजमाया, लेकिन उनका मन सिर्फ शूटिंग में ही लगा.

Image Credit: Instagram/bhakermanu

यहां जानिए उनके लाइफ के कुछ खास मोमेंट्स, जिन्हें उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर शेयर किए.

Image Credit: Instagram/bhakermanu

इस तस्वीर में मनु किताब पढ़ती नज़र आ रही हैं, उनका जन्म हरियाणा के झज्जर में हुआ था.

Image Credit: Instagram/bhakermanu

सिर्फ स्पोर्ट्स ही नहीं मनु को घुड़सवारी का भी बहुत ही शौक है.

Image Credit: Instagram/bhakermanu

मनु भाकर को घूमने का भी बहुत शौक है, सोशल मीडिया हैंडल पर उनकी कई तस्वीरें मिल जाएंगी.

Image Credit: Instagram/bhakermanu

बता दें, साल 2017 में मनु ने केरल में नेशनल चैंपियनशिप खेल में एयर पिस्टल में 9 गोल्ड मेडलोें जीतकर नया रिकॉर्ड बनाया था. इसी वजह से मनु भाकर को साल 2020 में अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित भी किया गया.


Image Credit: Instagram/bhakermanu

और देखें

7 महीने प्रेग्नेंट खिलाड़ी जो तलवारबाजी से हुईं वायरल, जानिए कौन हैं ये

ओलिंपिक का हिटमैन: स्वैग देख आनंद महिंद्रा भी हुए फैन

चाणक्य नीति के मुताबिक ये लोग होते हैं आपके सच्चे 'शुभ चिंतक'

कौन है ये ओलिंपिक खिलाड़ी जिसे देख फिदा हुईं लड़कियां?

Click Here