तस्वीरों में देखिए वो लम्हा जिसने नीरज चोपड़ा को जिताया सिल्वर

Story created by Renu Chouhan

09/08/2024

ओलिंपिक 2024 गेम्स में जैवलीन थ्रो का गोल्ड मेडल पाकिस्तान के खिलाड़ी अरशद नदीम ने जीता.

Image Credit: PTI

लेकिन भारत के नीरज चोपड़ा ने सिल्वर जीतकर भी इतिहास रचा.


Image Credit: PTI

यहां तस्वीरों में देखिए वो ऐतिहासिक लम्हा जब नीरज चोपड़ा सिल्वर मेडल भारत ले आए.



Image Credit: PTI

तस्वीरों के साथ ही बता दें, कि जैवलीन थ्रो में कुल 12 खिलाड़ी क्वालिफाई होते हैं, और नीरज चोपड़ा 10 खिलाड़ियों को हराकर सिल्वर जीत लाए हैं.

Image Credit: PTI

उन्होंने 89.45 मीटर का थ्रो किया और ग्रेनाडा के एंडरसन पीटर्स ने 88.54 मीटर का थ्रो करके ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया.

Image Credit: PTI

नीरज चोपड़ा ने इतना जोर से जैवलीन थ्रो किया कि वो इस दौरान गिर भी गए.


Image Credit: PTI

लेकिन वो फिर उठे और 89.45 मीटर के थ्रो के साथ सिल्वर मेडल जीत लाए.

Image Credit: PTI

वहीं, बता दे सिल्वर लाने के बावजूद ओलिंपिक नियम के अनुसार उन्हें कोई प्राइज़ मनी नहीं दिया जाएगा.

Image Credit: PTI

लेकिन गोल्ड लाने वाले पाकिस्तान के अरशद नदीम को 50 हज़ार डॉलर का इनाम दिया जाएगा.

Image Credit: PTI


लेकिन ये नियम साल 2028 में होने वाले ओलिंपिक गेम्स में बदला जाएगा और सिल्वर जीतने वाले खिलाड़ी को भी प्राइज़ मनी दिया जाएगा.

Image Credit: PTI

तस्वीर में देखिए पाकिस्तान और भारत के जैवलीन खिलाड़ी अरशद नदीम और नीरज चोपड़ा एक-दूसरे के गले मिलते हुए.

Image Credit: PTI

और देखें

7 महीने प्रेग्नेंट खिलाड़ी जो तलवारबाजी से हुईं वायरल, जानिए कौन हैं ये

ओलिंपिक का हिटमैन: स्वैग देख आनंद महिंद्रा भी हुए फैन

नीरज चोपड़ा का देसी स्वैग, ऐसे स्टाइल में लाइफ जीता है ये गांव का छोरा

कौन है अरशद नदीम, जिन्होंने नीरज चोपड़ा को हराया

Click Here