ओलिंपिक गेम्स में छा गईं ये 6 'मां' खिलाड़ी
  Story created by Renu Chouhan
 05/08/2024                
ओलिंपिक गेम्स में हाल ही में एक फेंसर खिलाड़ी नदा हफीज सोशल मीडिया पर छा गई थीं.
  Image Credit:  Instagram/nada_hafez
                वजह थी उनकी 7 महीने की प्रेगनेंसी के दौरान फेंसर जैसा खतरनाक गेम खेलने के लिए ओलिंपिक गेम्स उतरना.
  Image Credit:  Instagram/nada_hafez
                लेकिन आज आपको ऐसे 6 खिलाड़ियों से मिलवाएंगे, जो खिलाड़ी होने के साथ-साथ मां भी हैं.
  Image Credit: Instagram/biancaawills
                और बखूबी अपने गेम और पेरेंटिंग दोनों ही संभाल रही हैं.
  Image Credit: Instagram/helenglovergb
                शैली एन फ्रेजर प्राइस - जमाइका की ये खिलाड़ी 2019 में हुई वर्ल्ड चैंपियनशिप में 32 साल की उम्र में (सबसे ज्यादा उम्र) 100 मीटर दौड़ में जीतने वाली पहली एथलिट बनीं जो उस वक्त मां भी थीं.
  Image Credit: Instagram/realshellyannfp
                फिलहाल साल 2024 में पेरिस ओलिंपिक्स खेलने के बाद अब वो रिटायर हो रही हैं, ताकि अपने बेटे को समय दे सकें.
  Image Credit: Instagram/realshellyannfp
                एलिसन फेलिक्स - अमेरिका की ट्रैक एंड फील्ड एथलिट 2 बच्चों की मां हैं और अभी तक 11 ओलिपिंक मेडल्स जीत चुकी हैं.
  Image Credit: Instagram/allysonfelix
                दीपिका कुमारी - तीरंदाज दीपिका कुमारी की भी 19 महीने की बेटी है. पेरिस ओलिपिंक्स की तैयारी के दौरान ही वो पैदा हुई.
  Image Credit: Instagram/dkumari.archer
                लेकिन दीपिका ने एक मां और खिलाड़ी दोनों का फर्ज साथ निभाया. इतना ही वो इस गेम की तैयारी के लिए बेटी से 2 महीने दूर भी रहीं.
  Image Credit: Instagram/dkumari.archer
                हेलेन ग्लोवर - 38 साल की हेलेन 3 बच्चों की मां हैं. इसी के साथ वो ब्रिटेन की रोवर चैंपियन भी हैं. अभी तक वो 2 गोल्ड मेडल जीत चुकी हैं.
  Image Credit: Instagram/helenglovergb
                क्लैरिस बोगडाना - 31 साल की फ्रेंच जुडोका खिलाड़ी 2024 में हो रहे ओलिपिंक्स में 2 मेडल अपने नाम कर चुकी हैं. और 1 बेटी की मां हैं.
  Image Credit: Instagram/clarisse_agbegnenou
                बिआन्सा विलियम्स - यूरोपियन और कॉमनवेल्थ गोल्ड मेडलिस्ट बिआन्सा 30 साल की ब्रिटिश स्प्रिन्टर हैं. 
  Image Credit: Instagram/biancaawills
                वो अपने बेटे को जन्म देने के 6 महीने बाद ही ट्रेनिंग पर लौंटी और अब पेरिस ओलिंपिक्स में फिर उतरी हैं. 
  Image Credit: Instagram/biancaawills
            और देखें
  7 महीने प्रेग्नेंट खिलाड़ी जो तलवारबाजी से हुईं वायरल, जानिए कौन हैं ये
  ओलिंपिक का हिटमैन: स्वैग देख आनंद महिंद्रा भी हुए फैन
  मनु भाकर : तस्वीरों में देखिए ओलिंपिक विनर कैसे एन्जॉय करती हैं लाइफ
  कौन है ये ओलिंपिक खिलाड़ी जिसे देख फिदा हुईं लड़कियां?
          Click Here