सबसे ज्यादा किस टीम के नाम IPL ट्रॉफी

image credit: Instagram/ chennaiipl

18वां सीजन

इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन का आयोजन 22 मार्च से शुरू होने जा रहा है. इस बार कुल 10 टीमें हिस्सा ले रही हैं.

image credit: Instagram/ chennaiipl

इस सीजन का फाइनल 25 मई को खेला जाएगा. आज जानेंगे कि सबसे ज्यादा बार किस टीम ने IPL ट्रॉफी जीती है.

इनके नाम सर्वाधिक ट्रॉफी

image credit: Instagram/ chennaiipl

सफल टीमें

IPL की सबसे सफल टीमें हैं चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस.

image credit: Instagram/ chennaiipl

5-5 बार खिताब

अब तक चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस ने 5-5 बार आईपीएल का खिताब अपने नाम किया है.

image credit: Instagram/mumbaiindians

मुंबई इंडियंस

मुंबई इंडियंस ने साल 2013, 2015, 2017, 2019 और 2020 में आईपीएल खिताब जीता है.

image credit: Instagram/ chennaiipl

सीएसके

जबकि सीएसके ने साल 2010, 2011, 2018, 2021 और 2023 में खिताब जीता है.

image credit: Instagram/iplt20

तीसरी सफल टीम

आईपीएल की तीसरी सफल टीम है कोलकाता नाइट राइडर्स, जिसने अब तक 3 बार यह खिताब अपने नाम किया है.

image credit: Instagram/iplt20

कब-कब बने चैंपियंस

केकेआर पहली बार 2012 में चैंपियन बनी. इसके बाद उसने 2014 और 2024 में आईपीएल का खिताब जीता.

image credit: Instagram/iplt20

पहला सीजन

बता दें कि आईपीएल का पहला सीजन राजस्थान रॉयल्स ने अपने नाम किया था. जो जून 2008 में आयोजित हुआ.

image credit: Instagram/iplt20

एक-एक बार

इसके अलावा डेक्कन चार्जर, सनराइजर्स हैदराबाद और गुजरात टाइटंस की टीम ने एक-एक बार यह खिताब अपने नाम किया है.

और देखें


 Champions Team India: जीत का जश्‍न

कैसे हुई थी चहल की धनश्री संग मुलाकात

ये है कुलदीप यादव की फैमिली

इस 'मिस्ट्री गर्ल' के साथ चहल ने देखा फाइनल

क्लिक करें