IPL 2025: मिलिए CSK कैप्टन की वाइफ से, जानें क्या करती हैं?

image credit: Instagram/ruutu.131

ऋतुराज गायकवाड़

आईपीएल के चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ हैं. वो शादीशुदा हैं. जानिए उनकी वाइफ के बारे में.

image credit: Instagram/ruutu.131

ऋतुराज गायकवाड़ की वाइफ का नाम उत्कर्षा पवार है.

वाइफ

image credit: Instagram/ruutu.131

शादी

ऋतुराज और उत्कर्षा की शादी 3 जून 2023 को हुई थी. उनकी लव मैरिज है.

image credit: Instagram/ruutu.131

डेट

शादी से पहले दोनों ने कई साल एक-दूसरे को डेट किया था.

image credit: Instagram/ruutu.131

प्रोफेशनल क्रिकेटर

उत्कर्षा पेशे से क्रिकेटर रही हैं. वो महाराष्ट्र की सीनियर क्रिकेट टीम से खेलती थीं.

image credit: Instagram/ruutu.131

गेंदबाजी

वो दाएं हाथ से मध्‍यम तेज गेंदबाजी करती थीं। हालांकि उन्हें महाराष्ट्र टीम से क्रिकेट खेले कई साल हो गए.

image credit: Instagram/ruutu.131

करियर

उत्कर्षा महाराष्ट्र अंडर-19 टीम में साल 2012-13 और साल 2017-18 सेशन में शामिल रही थीं.

image credit: Instagram/ruutu.131

एजुकेशन

पुणे की रहने वाली उत्कर्षा ने इंस्टीट्यूट ऑफ न्यूट्रीशन एंड फिटनेस साइंसेज की पढ़ाई की है.

image credit: Instagram/ruutu.131

चीयर

उत्कर्षा आईपीएल के दौरान स्टेडियम से चीयर करती नजर आती हैं.

और देखें


 Champions Team India: जीत का जश्‍न

कैसे हुई थी चहल की धनश्री संग मुलाकात

ये है कुलदीप यादव की फैमिली

इस 'मिस्ट्री गर्ल' के साथ चहल ने देखा फाइनल

क्लिक करें