फेसबुक से शुरू हुआ प्यार, फिल्मी है इस इंडियन क्रिकेटर की लव स्टोरी

image credit: Instagram/imsanjusamson

बॉन्डिंग

संजू सैमसन और चारुलता एक दूसरे के संग गजब की बॉन्डिंग शेयर करते हैं, जो इनकी तस्वीरों से पता चलता है.

image credit: Instagram/imsanjusamson

संजू और चारुलता की लव स्टोरी कमाल की है. दोनों केरल से हैं.

केरल से

image credit: Instagram/imsanjusamson

एक ही कॉलेज में पढ़ाई

संजू और चारुलता दोनों ने तिरुवनंतपुरम के मार इवानियोस कॉलेज से पढ़ाई की.

image credit: Instagram/imsanjusamson

दिल हार बैठे

ग्रेजुएशन में दोनों अलग-अलग विषय से पढ़ाई कर रहे थे. कॉलेज में चारुलता को देखते ही संजू दिल हार बैठे थे.

image credit: Instagram/imsanjusamson

फ्रेंडशिप रिक्वेस्ट

इसके बाद संजू ने चारुलता को फेसबुक पर फ्रेंडशिप रिक्वेस्ट भेजी, जिसे चारुलता ने एक्सेप्ट कर लिया.

image credit: Instagram/imsanjusamson

बातचीत

यहां से दोनों के बीच बातचीत का सिलसिला शुरू हुआ. फिर एक-दूसरे को डेट करने लगे.

image credit: Instagram/imsanjusamson

डेट

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें, तो 5 साल तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद दोनों ने शादी का फैसला किया.

image credit: Instagram/imsanjusamson

शादी

22 दिसंबर 2018 को संजू ने चारुलता के साथ विवाह किया.

image credit: Instagram/imsanjusamson

एक्टिव

चारुलता भी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. पेशे से एक उद्यमी हैं.

और देखें


 Champions Team India: जीत का जश्‍न

कैसे हुई थी चहल की धनश्री संग मुलाकात

ये है कुलदीप यादव की फैमिली

इस 'मिस्ट्री गर्ल' के साथ चहल ने देखा फाइनल

क्लिक करें