लड़के से लड़की बना ये क्रिकेटर, लाखों हैं फॉलोअर्स 

image credit: Instagram/anayabangar

पूर्व क्रिकेटर के बेटे

पूर्व भारतीय क्रिकेटर संजय बांगड़ के बेटे आर्यन ने कुछ साल पहले अपना जेंडर चेंज करवाया है. वे लड़की बन गए हैं. 

image credit: Instagram/anayabangar

आर्यन के पिता संजय बांगड़ क्रिकेट से संन्यास के बाद भारतीय टीम के बैटिंग कोच रह चुके हैं.

संजय बांगड़

image credit: Instagram/anayabangar

नाम बदला

आर्यन की बात करें, तो जेंडर चेंज कराने के बाद अब अनाया के नाम से जाने जाते हैं.

image credit: Instagram/anayabangar

थेरेपी

आर्यन ने दो साल पहले हार्मोन रिप्लेसमेंट थेरेपी करवाई थी.

image credit: Instagram/anayabangar

तस्वीरें

लड़की बनने के बाद अनाया अक्सर अपना अनुभव और तस्वीरें दोनों सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं.

image credit: Instagram/anayabangar

कहां रहती हैं

बताते चलें कि अनाया मैनचेस्टर में रहती हैं. जेंडर चेंज करवाने के बाद वो भारत वापस आई थी.

image credit: Instagram/anayabangar

क्लब क्रिकेट

अनाया मैनचेस्टर में एक क्लब से क्रिकेट खेलती हैं.

image credit: Instagram/anayabangar

भूमिका

जेंडर चेंज करवाने से पहले वो मेंस के साथ क्रिकेट खेल चुकी हैं और लेफ्ट हैंड बैट्समैन रह चुकी हैं.

image credit: Instagram/anayabangar

सवाल

लेकिन अब सवाल ये है कि क्या अनाया महिला क्रिकेट टीम से खेल सकती हैं.

image credit: Instagram/anayabangar

अनुमति नहीं

आईसीसी के नियमों के अनुसार, कोई प्लेयर पुरुष से महिला में ट्रांसफॉर्म कर ले, तो उसे महिला इंटरनेशनल क्रिकेट खेलने की अनुमति नहीं होगी.

और देखें


 Champions Team India: जीत का जश्‍न

कैसे हुई थी चहल की धनश्री संग मुलाकात

ये है कुलदीप यादव की फैमिली

इस 'मिस्ट्री गर्ल' के साथ चहल ने देखा फाइनल

क्लिक करें