विनेश फोगाट के बाहर होते ही इस खिलाड़ी को मिला Gold मेडल
Story created by Renu Chouhan
08/08/2024 विनेश फोगाट को फाइनल गेम से पहले सिर्फ 100 ग्राम वजन ज्यादा होने पर अयोग्य घोषित कर, खेल से बाहर कर दिया गया.
Image Credit: PTI
ये बात हर भारतीय को रह-रह कर चुभ रही है, क्योंकि विनेश फोगाट के जरिए भारत को रेसलिंग में पहला ओलिंपिक गोल्ड मेडल मिल सकता था.
Image Credit: PTI
लेकिन गेम से निकाले जाने के बाद विनेश को कोई मेडल नहीं दिया गया. यानी फाइनल क्वालिफाई करने से पहले जो मैच उन्होंने जीते भी, वो मेडल भी उन्हें नहीं दिए गए.
Image Credit: PTI
अब ओलिंपिक 2014 में 50 किलोग्राम वुमन रेसलिंग में गोल्ड मेडल अमेरिका की फ्रीस्टाइल रेसलर खिलाड़ी सारा हिल्डेब्रांट को दिया गया.
Image Credit: Instagram/sarhildeI
अगर विनेश को बाहर नहीं किया गया होता तो फाइनल मैच विनेश और अमेरिका की इसी खिलाड़ी सारा हिल्डेब्रांट के साथ होता.
Image Credit: Instagram/sarhildeI
विनेश को डिस्क्वालिफाई करने के बाद मैच को रिशेड्यूल किया गया.
Image Credit: PTI
विनेश द्वारा सेमीफाइनल में हराई गई क्यूबा की खिलाड़ी यु्स्नेलिस गुजमान और सारा के बीच मैच कराया गया.
Image Credit: Instagram/sarhildeI
इस गेम में सारा ने क्यूबा कि युस्नेलिस को 3-0 से हरा दिया और गोल्ड अपने नाम कर लिया.
Image Credit: Instagram/sarhildeI
बता दें, सेमीफाइनल मैच जितने के बाद विनेश का वजन 2 किलो बढ़ गया था, जिसे उन्होंने फाइनल से पहले पूरी रात एक्सरसाइज़ कर कम किया.
Image Credit: PTI
लेकिन अगली सुबह फाइनल के दिन सिर्फ 100 ग्राम ज्यादा वजन होने की वजह से उन्हें डिस्क्वालिफाई कर दिया गया.
Image Credit: PTI
बावजूद इसके विनेश फोगाट ने फाइनल तक पहुंचने वाली पहली भारतीय महिला पहलवान का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया.
Image Credit: PTI
और देखें
7 महीने प्रेग्नेंट खिलाड़ी जो तलवारबाजी से हुईं वायरल, जानिए कौन हैं ये
विनेश फोगाट लव स्टोरी: एयरपोर्ट पर की सगाई और शादी में लिए 8 फेरे
नीरज चोपड़ा का देसी स्वैग, ऐसे स्टाइल में लाइफ जीता है ये गांव का छोरा
विनेश फोगट ही नहीं उनकी 5 बहनें भी हैं वर्ल्ड चैंपियन
Click Here