UPI से लेकर हवाई सफर तक! 1 अगस्त से बदल गए ये नियम
Story created by Renu Chouhan
01/08/2025
1 अगस्त से कई महत्वपूर्ण नियमों और सेवाओं में बदलाव हो रहा है.ये बदलाव UPI से लेकर CNG और PNG आदि में सभी में होंगे.
Image Credit: Unsplash
1. UPI नियमों में बदलाव - 1 दिन में अधिकतम 50 बार बैलेंस चेक किया जा सकेगा.
Image Credit: Unsplash
2. मोबाइल से जुड़े बैंक खाते का स्टेटस दिन में 25 बार चेक किया जा सकेगा.
Image Credit: Unsplash
3. फेल ट्रांजेक्शन का स्टेटस दिन में केवल 3 बार चेक कर सकेंगे.
Image Credit: Unsplash
4. क्रेडिट कार्ड नियमों में बदलाव - SBI कार्ड में मुफ्त एयर एक्सीडेंट इंश्योरेंस सुविधा बंद हो जाएगी.
Image Credit: Unsplash
5. HDFC और ICICI क्रेडिट कार्ड में यूटिलिटी बिल पेमेंट या डिजिटल वॉलेट में लोड करने पर ज्याद फीस देनी होगी.
Image Credit: X/DoBaniye
6. रसोई गैस और कमर्शियल सिलेंडर की कीमतों में बदलाव होंगे.
Image Credit: X/CitizenKamran
7. CNG और PNG की कीमतों में 1 अगस्त को उतार-चढ़ाव होने की उम्मीद है.
Image Credit: Unsplash
8. हवाई ईंधन यानी ATF की कीमतों में बदलाव हो सकता है.इसका सीधा असर हवाई टिकटों की कीमतों पर पड़ेगा.
Image Credit: Unsplash
9. डीबीएस बैंक में न्यूनतम 10,000 रुपये बैलेंस रखना अनिवार्य होगा.
Image Credit: X/dbsbank
10. कुछ बैंकों में लिमिट से अधिक एटीएम निकासी पर 23 रुपये तक फीस.
Image Credit: Unsplash
11. बैंक ऑफ बड़ौदा में न्यूनतम बैलेंस की आवश्यकता खत्म हो सकती है.
Image Credit: X/bankofbaroda
और देखें
चाणक्य नीति : जो व्यक्ति ये 3 चीज़े बचाएगा, वही बुद्धिमान कहलाएगा
चाणक्य ने बताया असली दोस्त वही जो आपके इस वक्त में दे साथ
चाणक्य नीति के मुताबिक ये लोग होते हैं आपके सच्चे 'शुभ चिंतक'
लकड़ी के खंभों पर बसा है ये पूरा शहर
Click Here