J&K Results: क्या हुआ दिग्गजों का? जानिए कौन जीता और कौन हारा

Story created by Renu Chouhan

08/10/2024

जम्मू-कश्मीर के सभी 90 सीटों के रिज़ल्ट आ गए हैं. 10 साल बाद हुए चुनावों में जम्मू-कश्मीर नेशनल कांफ्रेंस का जादू चला. वहीं, बीजेपी के हाथ 29 सीटें लगी

Image Credit: PTI

यहां जानिए जम्मू-कश्मीर की राजनीति में मौजूद बड़े नेताओं में से कौन जीता और किसकी हार हुई. 

Image Credit: PTI

BJP के युधवीर सेठी ने जम्मू पूर्व की सीट से 18114 वोटों से जीत हासिल की.

Image Credit: PTI

सज्जाद गनी लोन- पीपुल्स कॉन्फ्रेंस पार्टी के प्रमुख सज्जान ने जम्मू-कश्मीर के हंदवाड़ा सीट से 662 वोटों से जीत हासिल की. उन्होंने 2014 के चुनाव में  भी 5423 मतों से जीत हासिल की थी.

Image Credit: results.eci.gov.in

मोहम्मद युसूफ तारिगामी- माक्सर्वादी कम्युनिस्ट पार्टी के नेता 1996 से कुलगाम सीट पर जीत हासिल करते आए हैं, और इस बार भी भारी वोटों से जीते.

Image Credit: results.eci.gov.in

उमर अब्दुल्ला - जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने इस बार बडगाम और गंदरबल सीट से चुनाव लड़ा. बडगाम में 18 हज़ार से ज्यादा और गंदरबल में 10 हज़ार से ज्यादा वोटों से जीत हासिल की. 

Image Credit: results.eci.gov.in

इल्तिजा मुफ्ती- पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती की बेटी इल्तिजा मुफ्ती बिजबेहरा सीट को अपने नाम नहीं कर पाईं.

Image Credit: Instagram/iltijamufti_official

रविंद्र रैना- राजौरी जिले की नौशेरा सीट पर बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष रविंद्र रैना 7819 वोटों से हार गए, यहां NC-कांग्रेस के सुरिंदर कुमार चौधरी की जीत हुई.

Image Credit: results.eci.gov.in

खुर्शीद अहमद शेख- नेशनल कॉन्फ्रेंस के उमर अब्दुल्ला को हराने वाले इत्तेहाल पार्टी के प्रमुख इंजीनियर रशीद के छोटे भाई हैं खुर्शीद अहमद शेख, कुपवाड़ा की लंगेट सीट से उन्होंने 1602 से जीत हासिल की.

Image Credit: results.eci.gov.in

सैयद मोहम्मद अल्ताफ बुखारी - अपनी पार्टी के प्रमुख सैयद मोहम्मद अल्ताफ बुखारी चनापोरा विधानसभा सीट से 5688 वोटों से हार गए.

Image Credit: results.eci.gov.in

और देखें

इंसानों की तरह चले और मछलियों की तरह तैरे... लेकिन है ये पक्षी?

YouTube से पैसा कमाने के 6 तरीके

'वो कौन-सी चीज़ जो जीवन में कभी दोबारा नहीं मिल सकती'

ये 1 गलती आपके बैंक अकाउंट से उड़ा सकती है लाखों

Click Here