Story created by Renu Chouhan

इंसानों की तरह चले और मछलियों की तरह तैरे... लेकिन है ये पक्षी?

Image Credit: Pixabay

पक्षियों का नाम आते ही अपने पंख फैलाए उड़ने वाले जीवों की इमेज दिमाग में बन जाती है.

Image Credit: Pixabay

ऐसा कभी दिमाग में नहीं आता कि कोई पक्षी इंसानों की अपने दो पैरों पर चल भी रहा हो!

Image Credit: Unsplash

लेकिन इस दुनिया में सबकुछ पॉसिबल है, इस पृथ्वी पर ऐसे-ऐसे जीव मौजूद हैं जिनके बारे में पढ़ने पर हैरान होना बनता है.

Image Credit: Unsplash

जैसे कि एक ये जीव, जो है तो पक्षी लेकिन पानी में तैर भी सकता है और इंसानों की तरह चल भी सकता है.


Image Credit: Unsplash

ये पक्षी 15 से 25 मील प्रति घंटे की रफ़्तार से पानी में आसानी से तैर सकते हैं.


Image Credit: Unsplash

और इन पक्षियों की खास प्रजाति 450 मीटर से ज़्यादा गहराई तक गोता भी लगा सकती है.


Image Credit: Unsplash

ये पक्षी सिर्फ ठंडे इलाकों में रहते हैं और बाकि पक्षियों की ही तरह अंडे भी देते हैं.


Image Credit: Unsplash

अगर अभी भी नहीं समझे तो बता दें ये कोई और नहीं पेंगुइन हैं.


Image Credit: Unsplash

ये उड़ते तो नहीं लेकिन कहलाते पक्षी ही हैं, इंसानों की तरह अपने दो पैरों पर सीधे चलते हैं.


Image Credit: Unsplash

और ठंडे-ठंडे समुद्र में गोते लगाते हुए उछल कूद करते हैं.

और देखें

ये है सौरमंडल का सबसे ठंडा ग्रह, 900km प्रति घंटे की रफ्तार से चलती हैं बर्फीली हवाएं

इंसानों जैसे होते हैं इस जानवर के उंगलियों के निशान

वो कौन-सा जानवर जो अपनी जीभ बाहर नहीं निकाल सकता?

भेड़िये को क्यों घूरना नहीं चाहिए?

Click Here