हरियाणा के किन दिग्गज नेताओं ने गाड़ा लट्ठ, जानिए यहां

Story created by Renu Chouhan

08/10/2024

हरियाणा में तीसरी बार बीजेपी की सरकार बनने जा रही है, और सूत्रों की माने तो नायब सिंह सैनी एक बार फिर CM बनेंगे.

Image Credit: PTI

लेकिन और बाकी नेताओं का क्या! यहां जानिए हरियाणा के दिग्गज नेताओं के बारे में कि कौन जीता और कौन हारा.

Image Credit: PTI

बता दें, बीजेपी ने राज्य की 90 सीटों में से 48 सीटों को अपने नाम कर लिया है.

Image Credit: PTI

नायब सिंह सैनी - हरियाणा के CM नायब सिंह सैनी राज्य की लाडवा सीट से खड़े हुए, और 16 हज़ार से ज्यादा वोटों से जीते.

Image Credit: PTI

सावित्री जिंदल - देश की सबसे अमीर महिला यानी सावित्री जिंदल हिंसार सीट से निर्दलीय लड़ीं और 18941 वोटों से जीती भीं.

Image Credit: PTI

अनिल विज- हरियाणा सरकार के कैबिनेट मंत्री अनिल विज अंबाला कैंट से 7 हज़ार से ज्यादा वोटों से जीते.

Image Credit: PTI

कैप्टन अभिमन्यु - बीजेपी सरकार में बड़ी भूमिकाएं निभाने वाले कैप्टन अभिमन्यु 12 हज़ार से ज्यादा वोटों से हार गए. इनके बजाय नारनौद सीट से कांग्रेस के जस्सी पेटवार जीते.

Image Credit: results.eci.gov.in/

ओमप्रकाश धनखड़ - बादली सीट से बीजेपी के ओमप्रकाश धनखड़ को कांग्रेस के कुलदीप वत्स ने 16 हज़ार से ज्यादा वोटों से हरा दिया.

Image Credit: results.eci.gov.in/

विपुल गोयल - बीजेपी के विपुल गोयल ने हरियाणा के फरीदाबाद सीट से 48 हज़ार से ज्यादा वोटों से जीत हासिल की.

Image Credit: PTI

भूपेंद्र सिंह हुड्डा - हरियाणा के मुख्यमंत्री रह चुके भूपेंद्र सिंह हुड्डा गढ़ी सांपला किलोई सीट से 71 हज़ार से ज्यादा वोटों से जीते.

Image Credit: PTI

चौधरी उदयभान - कांग्रेस के उदयभान 2595 वोटों से होडल सीट से हार गए. इस सीट पर बीजेपी के हरिंदर सिंह ने जीत हासिल की.

Image Credit: results.eci.gov.in/

विनेश फोगाट - हरियाणा की जुलाना सीट से विनेश फोगाट कांग्रेस पार्टी के साथ खड़ी हुईं और 6 हज़ार से ज्यादा वोटों से जीती भीं.

Image Credit: PTI

और देखें

'वो कौन-सी चीज़ जो जीवन में कभी दोबारा नहीं मिल सकती'

J&K Results: क्या हुआ दिग्गजों का? जानिए कौन जीता और कौन हारा

YouTube से पैसा कमाने के 6 तरीके

विनेश फोगाट: चुनावी मेडल जीतने के बाद ऐसे मनाया जीत का जश्न

Click Here