गुडलक बढ़ाने के 7 कमाल के तरीके

Story created by Renu Chouhan

01/08/2025

ज्योतिष में देवगुरु बृहस्पति को सुख-सौभाग्य और मान-सम्मान दिलाने वाला देवता माना जाता है.

Image Credit: Unsplash

अगर आपका गुडलक काम नहीं कर रहा है तो आपको एक बार गुरु ग्रह से जुड़े तमाम उपायों में से कोई एक उपाय अपनाना चाहिए. 

Image Credit: Unsplash

1. रोज़ाना पूजा में केसर का तिलक लगाना शुरू करें. या फिर खास गुरुवार के दिन इस उपाय को जरूर करें.

Image Credit: Unsplash

2.  रोज़ाना सूर्योदय से पहले उठना शुरू करें, इससे गुडलक काफी जल्दी आता है.

Image Credit: Unsplash

हिंदू मान्यता के अनुसार जो लोग सूर्योदय के बाद तक सोने वालों का भाग्य भी सोया रहता है. 

Image Credit: Unsplash

3. रोज़ाना सुबह जल्दी नहाएं, ताकि दिन की शुरुआत जल्दी हो.

Image Credit: Unsplash

4. नहाने के बाद घर के बाहर हल्दी मिला हुआ पानी छिड़कें.

Image Credit: Unsplash

5. रोज़ाना गाय की सेवा करें और किचन में बनी पहली रोटी उसके लिए निकालें.

Image Credit: Unsplash

6. सुख-सौभाग्य को पाने के लिए ​प्रतिदिन तुलसी जी को जल दें.

Image Credit: Pixabay

7. शाम के समय तुलसी के पास शुद्ध देशी घी का दीया जलाएं.

Image Credit: MetaAI

दीये के इस उपाय से धन की देवी मां लक्ष्मी के साथ भगवान नारायण की कृपा भी प्राप्त होती है.

Image Credit: Unsplash

और देखें

चाणक्य नीति : जो व्यक्ति ये 3 चीज़े बचाएगा, वही बुद्धिमान कहलाएगा

चाणक्य ने बताया असली दोस्त वही जो आपके इस वक्त में दे साथ

चाणक्य नीति के मुताबिक ये लोग होते हैं आपके सच्चे 'शुभ चिंतक'

लकड़ी के खंभों पर बसा है ये पूरा शहर

Click Here