हाथों के बाल हटाने के 5 असरदार नैचुरल तरीके

Story created by Renu Chouhan

31/07/2025

अगर आपको दर्द भरी वैक्सिंग कराना पसंद न हो तो यहां बताए गए तरीकों से हाथों के बालों को नैचुरली हटा सकते हैं.

Image Credit: MetaAI

इन तरीकों से आपके हाथों के बालों की ग्रोथ धीरे-धीरे कम हो जाएगी.

Image Credit: Unsplash

1. पपीता और हल्दी - कच्चा पतीता लें और इसमें चुटकीभर हल्दी मिलाकर लगाएं. 

Image Credit: Unsplash

2. बेसन और दही - इन दोनों का पेस्ट बनाकर हाथों पर लगाने से बालों की ग्रोथ धीमी होती जाती है.

Image Credit: Unsplash

3. हल्दी और दूध - ज्यादा हल्दी लेकर दूध डालकर इसका पेस्ट बनाकर लगाने से बालों की ग्रोथ धीमी होती है.

Image Credit: Unsplash

4. होममेड वैक्स - आप घर में ही चीनी को पिघलाकर, उसमें नींबू का रस डालकर होममेड वैक्स बना सकते हैं. 

Image Credit: Unsplash

5. पील मास्क - अंडे की सफेदी में चीनी और थोड़ा सा कॉर्नफ्लोर मिलाकर हाथों पर लगाएं, सूखने के बाद इसे खींचकर उतारें.

Image Credit: Unsplash

इन तरीकों से आप अपने हाथों के बालों की ग्रोथ को धीमा कर सकती हैं.

Image Credit: MetaAI

और देखें

चाणक्य नीति : जो व्यक्ति ये 3 चीज़े बचाएगा, वही बुद्धिमान कहलाएगा

चाणक्य ने बताया असली दोस्त वही जो आपके इस वक्त में दे साथ

चाणक्य नीति के मुताबिक ये लोग होते हैं आपके सच्चे 'शुभ चिंतक'

लकड़ी के खंभों पर बसा है ये पूरा शहर

Click Here